Published On: Tue, Aug 13th, 2024

बिहार तक पहुंची अयोध्या गैंगरेप की आंच, पीड़िता से मिलने घर पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री हरि सहनी


अयोध्या जिले के भदरसा गैंगरेप की घटना की आंच बिहार तक पहुंच गई। बिहार सरकार में पिछड़ा वर्ग मंत्री हरि सहनी भदरसा गैंगरेप पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता और परिजनों से मिलकर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री से भी मिलने की बात कही।

बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे गैंगरेप की पीड़िता के घर पहुंचे। मंत्री ने पीड़िता के घर पहुंचकर लगभग बीस मिनट तक पीड़िता और परिजनों से बात किया। उन्होंने अभी तक की सारी घटनाओं की जानकारी ली। वह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से सन्तुष्ट दिखे। मंत्री ने कहा कि पीड़िता और परिवार को सम्भव मदद दी जा रही है। अब वह इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे और बात कर पीड़िता की समस्याओं के बारे में बताएंगे। 

मौके पर बिहार सरकार में महिला आयोग की पूर्व सदस्य नीलम सहनी, अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, युवा मोर्चा के नेता जितेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ सोनू, बाबा राम सेवक दास, मन्जू निषाद, परमात्मा दास, रमाकान्त पाण्डेय, मनजीत निषाद ,सभासद प्रेम मौर्य, सुरेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

मोईद के परिजन अभी तक नहीं हुए नामजद

भदरसा गैंगरेप के आरोपी मोईद खान के परिजनों के विरुद्ध पीड़िता की गोपनीयता भंग होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अभी तक आरोपियों को नामजद नहीं कर पाई। भदरसा गैंगरेप का जब मामला चला और मोईद खान सहित दो आरोपी जेल गए, तब मोईद के परिवार ने सामने आकर एक टीवी चैनल पर अपनी बात कहते हुए पीड़िता पर कई आरोप लगाए। जिसपर पीड़िता की मां ने पूराकलन्दर थाना में तहरीर देकर आरोपी मोईद खान के परिजन के विरुद्ध पीड़िता की गोपनीयता भंग होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी लेकिन पुलिस अभी तक उस मामले में आगे नहीं बढ़ सकी। अभी तक आरोपी को नामजद पुलिस नहीं कर सकी। पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि भदरसा मोईद खान के परिजनों के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट की जांच चल रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>