Published On: Thu, Aug 1st, 2024

बिहार-झारखंड से गुजरने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आज कैंसिल रहेगा, देखें लिस्ट; रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला?


ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबाम्बो स्टेशन के समीप गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से गुरुवार को सात ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगी। इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। जो ट्रेनें रद्द की गई है, उसमें गाड़ी संख्या 18115/18116 नेसुबो गोमो-चक्रधरपुर-नेसुबो गोमो एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या  18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13504/13503 हटिया-बर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 08151/08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 08607/08608 हटिया-शांकी-हटिया पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या  08617/08618 हटिया-शांकी-हटिया पैसेंजर स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर स्पेशल शामिल है।

बताते चलें कि 30 जुलाई को झारखंड के जमशेदपुर में भीषण रेल हादसा हो गया। हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से नीते उतर गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोगों के घायल हो गए।  घटना सुबह 3.45 की बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटनासुबह पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। 

यह भी पढ़ें- ट्रेन हादसे में रेलवे ने दिया 10-10 लाख का मुआवजा, झारखंड सरकार ने दिए दो-दो लाख

यह हादसा इतना भीषण था कि दो यात्रियों के शव ट्रेन के बाथरूम में फंस गए। ट्रेन के डिब्बे को काटकर शव बाथरूम से बाहर निकाले गए। इस हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा जमशेदपुर के टीएमएच, मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया। इस बीच घटना  की वजह भी सामने आ गई है। 

बताया जा रहा है कि हावड़ा मुंबई मेव एक्सप्रेस के डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, जहां यह हादसा हुआ वहां एक मालगाड़ी पहले से ही पटरी से उतर हुई थी। ऐसे में पीछे से आई  हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी औऱ ट्रेन के सारे डिब्बे पटरी से उतर गए। जिस पर वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन 120 किलोमीटर प्रचि घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। 

दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद रेहान ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तड़के करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घटना इसलिए हुई क्योंकि डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी। इस दौरान अपलाइन पहले से ही प्रभावित थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>