Published On: Sat, Aug 10th, 2024

बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलाने पर अड़ी कांग्रेस, अखिलेश सिंह बोले- पूरे राज्य में होगा आंदोलन


बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये ऐलान किया, कि कांग्रेस इस मांग को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन करेगी। ये आंदोलन कई चरणों में होगा। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि आंदोलन की शुरुआत 12 अगस्त से होगी। प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद ने कहा कि 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संवाददाता सम्मेलन करेंगे। 13 और 14 अगस्त को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। और फिर आगे के आंदोलन की जानकारी आने वक्त में दी जाएगी।

बिहार को स्पेशल स्टेटस के मामले पर सियासत फिर तेज हो गई। जिसको लेकर महागठबंधन के सहयोगी दल लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस से पहले आरजेडी के तेजस्वी यादव नेभी सड़क से लेकर संसद तक विशेष राज्य के दर्जे को लेकर संघर्ष की बात कही। और अब बिहार कांग्रेस भी आर-पार के मूड में है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन करने जा रही है।

अखिलेश प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी मांग करते रहे हैं कई बजट भाषण में भी उन्होंने मांग की, उनकी इस मांग को विपक्ष दलों का भी साथ मिला। सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की। लेकिन अब पता नहीं क्यों चुप हो गए हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट को ध्यान से देखें तो बिहार हमेशा से पिछड़ता जा रहा है। इस मुद्दे को बजट के भाषण में भी उठाया था। सभी मानकों पर बिहार पीछे है। फिर चाहे वो शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो। 28 राज्यों में उसका स्थान आखिरी रहता है।

बिहार कांग्रेस ने सेट किया 2025 में 57 का टारगेट, RJD कितनी सीटें देगी

जिस तरह से भारत सरकार ने ये मांग खारिज की, ये कहकर कि बिहार उस पैरामीटर पर नहीं आता है। मैंने पहले भी कहा था, और आज भी कह रहा हूं कि भगवान और अल्लाह तो मानक बनाते नहीं हैं। मानक तो सरकार बनाती है। कई बार तो पैरामीटर चेंज करके किया जाता है। अगर करना होता है। तो बिहार के मामले में ऐसा क्यों हो रहा है। अखिलेश सिंह ने कहा कि अभी जो बजट में सड़क बनाने और कई मामलों की बात की है। वह पूर्व से निर्धारित योजना है, बिहार को नया तो कुछ नहीं मिला है। यह सब एक साल और 2 साल पहले की प्रस्तावित योजना पर खर्च की घोषणा हुई है तो क्या सिर्फ सड़क बनाने से बिहार का विकास हो जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>