बिहार के 17 जिलों में आज बारिश का अलर्ट: सारण और सीवान में गिरा पुल, सीतामढ़ी-भागलपुर में बाढ़ जैसे हालात – Patna News
बिहार में मानसून एक्टिव है। प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण सीवान में गंडक नदी पर बना पुल बुधवार की सुबह धंस गया। इसके बाद पुल गिर गया। वहीं, सारण के जनता बाजार में एक पुल धराशयी हो गया है। इसके साथ ही नेपाल मे
.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश से जुड़ी तस्वीरें देखिए…
सारण के जनता बाजार में ढोंढ़ स्थान बाबा मंदिर के पास गंडक नदी पर बना पुराना पुल गिर गया।
सीवान में बारिश की वजह से पुल टूट कर गिर गया।
सीतामढ़ी के श्रीखंडी और आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। लोग पलायन कर रहे हैं।
भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसके साथ ही बैराज से भी पानी छोड़ा जा रहा है। इससे कई इलाकों में बाढ जैसे हालात बन गए हैं।
राज्य के ऊपर से गुजर रहा है टर्फ लाइन
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून बिहार के अधिकांश भागों में सक्रिय है। एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण के हिस्सों से गुजर रहा है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में बारिश होगी।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
विभाग की ओर से पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इसके अलावा पटना, भोजपुर, बक्सर, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 5 जुलाई को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया के एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 6 और 7 जुलाई के लिए किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।