बिहार के शिक्षकों की कब होगी पोस्टिंग, कैसी होगी ट्रांसफर पॉलिसी? शिक्षा मंत्री ने सब बता दिया
बिहार के शिक्षकों की पोस्टिंग का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। राज्य सरकार इस मामले पर ट्रांसफर पॉलिसी तैयार कर रही है। जिसे सभी शिक्षकों और छात्रों की जरूरतों को देखते हुए बनाया जाएगा। और अगले 15-20 दिनों में पोस्टिंग की फाइल तैयार हो जाएगी। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि जब पॉलिसी बनेगी तो जनरल पॉलिसी बनेगी, हम लोगों की कोशिश है कि लोगों की जो उम्मीदें हैं, उन्हें उसमें समाहित किया जाए। साथ ही आने वाले दिनों में छुट्टियों के कलैंडर में फिर से जरूरत पड़ने पर बदलाव हो सकता है।
शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि तबादला नीति बनाने का काम जारी है। जिसमें बड़े पैमाने पर तबादला होना है। ये हो सकता है, कि उसमें कुछ लोग छूट जाएं, क्योंकि हर व्यक्ति उसमें कवर हो ऐसा मुमकिन नहीं हैं। एक लाख 88 हजार शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है। उन सभी को एडजस्ट करना है। ये भी देखना है कि स्कूलों में कितनी वैकेंसी है, उसे कैसे बैलेंस करना है। ऐसा न हो जाए कि किसी स्कूल में जरूरत से ज्यादा शिक्षक हो जाएं। स्कूलों में छात्र-छात्राएं कितनी हैं इस पर भी नजर रखनी हैं।
बिहार के स्कूलों की छुट्टी 6 दिन और बढ़ी; तीज, राखी और जितिया पर अवकाश
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले 15-20 दिनों में पोस्टिंग की फाइल तैयार हो जाएगी। वहीं स्कूल की छुट्टी के कैलेंडर में हुए बदलाव पर उन्होने कहा कि हमने संशोधन का अप्रूवल दिया था, बिहार के जो बड़े पर्व हैं। खासतौर से महिलाएं के लिए उनकों समाहित किया गया है। जैसे तीज, जितिया, नवरात्र जैसे पर्वों पर छुट्टी का प्रावधान किया है। आने वाले वक्त में अगर जरूरत पड़ेगी तो फिर से इस पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की पंचायती विभाग में 50 फीसदी और 33 फीसदी अन्य विभागों में भर्ती की है। आपको बता दें 2024 में बीते साल के मुकाबले में स्कूल की छुट्टियों में 6 दिनों का इजाफा किया गया है। जिसमें राखी, जितिया, तीज जैसे पर्वों पर छुट्टी रहेगी।