Published On: Sat, Jul 27th, 2024

बिहार के बांका में नहर में पलटी बच्चों से भरी स्कूल वैन, पानी में तैरने लगी गाड़ी, जानें फिर क्या हुआ


ऐप पर पढ़ें

बिहार के बांका में शनिवार को बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन नहर में पलट गई। घटना शंभूगंज-जिलानी मुख्य सड़क पर पौकरी पंचायत के बिहार भलूआ गांव समीप हई।  गीता ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल गुलनी कुशहा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूली बच्चों से भरा मैजिक वाहन दस फीट गढ्ढे पानी से भरे नहर में पलटी मार दी। जिसमें कुछ बच्चे जख्मी हो गए। जख्मी बच्चे भलूआ, चकरतनी, सिलौटा सहित अन्य गांवों के विद्यार्थी वाहन पर सवार थे। 

हांलांकि वाहन के पलटी मारने के पहले चालक की सूझबूझ से अधिकांश बच्चे सुरक्षित बाहर निकल गए। तब तक चंद मिनटों में वाहन पानी से सराबोर नहर में मैजिक तैरने लगी। वहीं अफरा – तफरी का माहौल बना रहा। बच्चों की चित्कार एवं शोरगुल की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान व मजदूर घटनास्थल पर पहुंच गए। सबने एक साथ मिलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया। लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। बाद में गाड़ी को भी बाहर कर लिया गया। इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया जबकि कुछ बच्चे चोटिल भी हुए। 

मानसून की बेरुखी से सुखाड़ की ओर बिहार? सावन में खेतों में दरार, राज्य की नौ नदियां अब भी ड्राई

चालक ने बताया कि स्कूल वाहन पर सवार मुस्कान कुमारी, मनीषा कुमारी, जूली कुमारी, अमरजीत कुमार, साकेत कुमार, आलोक कुमार, सुधांशु कुमार, अमूली सहित अन्य बच्चे मैजिक वाहन पर एक दर्जन से बच्चे सवाह होकर स्कूल जा रहे थे। भगवान का शुक्र है  कि इस हादसे में स्कूली बच्चे की जान बच गई। दुर्गा स्थान के  समीप गुलनी कुशहा का उक्त विद्यालय चार माह पूर्व भी पलटी मारी थी। जिसमें दस बच्चे बाल बाल बच गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मल्लिक ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी से घटना हुई है। ‌जिसमें सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बच्चों के गार्जियन को सूचना दे  दी गई है और सबको स्कूल भेज दिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>