बिहार के गौरव सिंगापुर में रिसर्च पेपर प्रजेंट करेंगे: दुनिया भर से 50 रिसर्चर पहुंचेंगे, नई एल्गोरिदम टेक्नोलॉजी से मिलिट्री सिक्योर होगा – Patna News

पटना NIT से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में M.Tech।
बिहार के रहने वाले गौरव सुंदरम सिंगापुर के मरीन बे में 1-4 दिसंबर के बीच चलने वाले विश्व प्रसिद्ध शोध सम्मेलन TENCON-24 में भारत के तरफ से रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। शनिवार की शाम 6 बजे पटना एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए निकल गए हैं। गौरव सुंदरम बिहा
.
करीब 50 रिसर्चर पहुंचे हैं
गौरव सुंदरम का मेडिकल और मिलिट्री इमेज प्राइवेसी में एक रिसर्च पेपर सेलेक्ट हुआ है। इसे गौरव सिंगापुर में प्रस्तुत करेंगे। वहां दुनिया भर के 50 से अधिक रिसर्चर पहुंच रहें हैं। भारत से 1 दर्जन लोगों का रिसर्च सलेक्ट हुआ है, जिसमें से गौरव भी शामिल है।
गौरव ने बताया कि एक नई टेक्नोलॉजी का इन्वेंशन किया गया है। जिसमें मेडिकल और मिलिट्री फील्ड के डेटा को इस एल्गोरिथम से सिक्योर किया जा सकता है। जैसे एक्स-रे, सीटी स्कैन, MRI रिपोर्ट, सहित मिलिट्री और आर्मी के भी डेटा को सिक्योर किया जा सकता है।
हैकर मेडिकल रिपोर्ट भी बेचते हैं
आज के समय में हैकर ऑनलाइन मेडिकल डेटा को हैक कर लेते हैं। उसका हैकर गलत इस्तेमाल करते है। मेडिकल रिपोर्ट को गलत जगह पर बेच देते है, जहां गलत प्रयोग में इसका इस्तेमाल किया जाता है। गौरव ने बताया कि इस एल्गोरिथम से ऑनलाइन ट्रांसफर होने वाला मिलिट्री का डेटा शत प्रतिशत सिक्योर रहेगा। शोध करने की प्रेरणा उनके पिताजी से मिली थी। पिताजी वैद्यनाथ मिश्र ही शोध करने के लिए प्रेरित करते थे।