बिहार अपडेट्स: पटना में हादसे के बाद स्टेयरिंग में फंसा बस ड्राइवर, 25 मिनट दर्द से तड़पता रहा – Bihar News

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के नारायणा चौक के पास बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने खड़े हाइवा ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बस के ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया। वो 25 मिनट तक दर्द से कराहता रहा। फिर गैस कटर से काटकर उसे निकाला गया।
.
इस हादसे में 6 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस नालंदा जिले के हरनौत से आ रही थी। ड्राइवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
पढ़िए बिहार की अन्य बड़ी खबरें…
ट्रेन से गिरकर एयरफोर्स जवान की मौत

बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी स्टेशन पर जम्मू तब्बी अमरनाथ एक्सप्रेस (85653) की चपेट में आने से एयरफोर्स जवान कुणाल कुमार(27) की मौत हो गई। कुणाल की शादी इसी महीने 7 मई को शादी हुई थी। शादी के बाद 12 मई को जम्मू-कश्मीर ड्यूटी पर लौट गए थे। वहां से छुट्टी लेकर फिर गुरुवार को अपने गांव खगड़िया के खुटहा लौट रहे थे। पत्नी के साथ घूमने जाने का प्लान था।
बताया जा रहा है कि ट्रेन से उतरते समय उनका पैर फिसल गया। प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गए। इससे सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। एयरफोर्स जवान कुणाल परिवार के इकलौते बेटे थे। पूरी खबर पढ़ें
बेतिया के स्कूल में मिला युवक का शव

मृतक मिठू कुमार की फाइल तस्वीर।
बेतिया के एक हाई स्कूल परिसर में 20 वर्षीय युवक का खून से सना शव मिला है। इससे इलाके में हड़कंप मच है। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा प्रोजेक्ट हाई स्कूल परिसर की है। मृतक की पहचान मिठू कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, गुरुवार की रात युवक का शव स्कूल परिसर में मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद बैरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ें
