Published On: Sat, Nov 16th, 2024

बिहार:मांग का सिंदूर मिटाया, गंगा में डुबकी लगवाई और माथे पर क्रॉस बना दिया


हाइलाइट्स

बक्सर में इसाई मिशनरी पर लोगों के धर्म परिर्वतन का आरोप.बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नागपुरा गांव का यह मामला.पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत, एसपी ने कहा होगा एक्शन.

बक्सर. बिहार के बक्सर में ईसाई मिशनरियों पर बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं और पुरुषों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है. धर्म परिवर्तन का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वीडियो में दिखा सकता है कि चर्च के एक पादरी कुछ महिलाओं को गंगा स्नान कर कर उनकी सिंदूर को धुलवा रहा है. सिर पर हाथ लगाकर गंगा में डुबकी लगवा रहा है. वायरल वीडियो से साफ दिख रहा है कि बिहार के बक्सर में जबरन धर्म परिवर्तन का बड़ा नेटवर्क कैसे जल रहा है. वायरल वीडियो के चौंकाने वाले फुटेज में महिलाओं के सिंदूर उतारकर उसे गंगा नदी में विसर्जित किया गया. हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की कराई है. मामला पुलिस के संज्ञान में है.

वीडियो के आधार पर सिमरी थाना पुलिस सभी को थाने लेकर के पहुंची. इस पूरे मामले पर पादरी राजू राम ने बताया कि यह लोग सभी बपतिस्मा कबूल करना चाहते थे, इसलिए हम इन्हें गंगा नदी में लेकर के गए थे और उनके सिंदूर और उनके हिंदू रीति रिवाज से उनके अनुसार जो भी चीज थी उसको बहा दिया. इसके बाद माथे पर क्रॉस का निशान बनाया और लॉकेट पहनाया गया. उन्होंने यह बताया कि ये लोग बाइबल के रीति रिवाज के अनुसार चलते हैं और बाइबल पर विश्वास करते हैं.

पादरी राजू राम ने बपतिस्मा की बात कबूल की
पादरी राजू राम ने बताया कि बाइबल में हमलोगों को निर्देशित किया गया है जो लोग बाइबल में विश्वास करता है उसको पानी में डूबा करके उसको बपतिस्मा दिया जाता है. लोगों ने बाइबिल पढ़ाई हमलोगों ने बाइबिल के शिक्षा दी. लोगों ने कहा कि हमको विश्वास है इसलिए हमने बपतिस्मा दिया. बपतिस्मा का मतलब कि जिनको ईश्वर (इसाई धर्म में) में विश्वास और मजबूत होना है और पुराने जीवन को छोड़कर नए जीवन को जीना है.

हिंदू संगठनों का ईसाई मिशनरियों पर बड़ा आरोप
जानकारी के अनुसार ये सभी सिमरी प्रखंड के नागपुर गांव के रहने वाले हैं. पादरी राजू राम ने बताया कि उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं कराया है. 60 से 70 ग्रामीण इनके संपर्क में हैं. मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने विरोध किया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई गई. हिंदू संगठनों के सदस्यों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरियां क्षेत्र में ग्रामीणों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रही हैं.

क्या कह रही बक्सर पुलिस?
पूरे मामले में डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की पुलिस शिकायत दर्ज कर पड़ताल कर रही है. थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडे ने बताया है कि वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देश पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि मामला बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र का है. जो लोग इस कार्यक्रम में आए थे सभी को थाने पर लाया गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मंत्री नीरज बबलू ने की बड़ी मांग
वहीं, इस पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने धर्मांतरण करने वालों का आरक्षण समाप्त किए जाने की मांग की है. उन्होंने बक्सर की घटना को चिंताजनक बताते हुए कहा कि इसकी जांच हो और इस दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो. मंत्री ने इस मुद्दे को सीएम नीतीश कुमार के पास भी ले जाने की बात कही है.

Tags: Christian conversion, Conversion case, Illegal Conversion

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>