Published On: Thu, Oct 24th, 2024

बाहर जाएं तो लोगों को बिहार घूमने के लिए न्योता दें, पर्यटक स्थलों की खूबियां बता बोले मंत्री


मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग वहां आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बना रहा है। इसे और बेहतर बनाते हुए हम सब मिलकर काम करें। राज्य के बाहर के लोगों को आमंत्रित करें। इससे राज्य के पर्यटन स्थलों के आसपास रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 Oct 2024 01:31 AM
share Share

जब भी बाहर के लोगों से मिलें, उन्हें बिहार भ्रमण के लिए आमंत्रित करें। उन्हें बिहार के पर्यटन स्थलों की खासियत बताएं। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने ज्ञान भवन में आयोजित ट्रैवल और टूरिज्म फेयर(टीटीएफ) 2024 के समापन के अवसर पर बुधवार को यह अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक, ऐतिहासिक पर्यटन के कई खूबसूरत स्थल हैं। बिहार में पर्यटन का प्रक्षेत्र विस्तृत हो चुका है। यहां न केवल देसी बल्कि विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पर्यटन विभाग वहां आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बना रहा है। इसे और बेहतर बनाते हुए हम सब मिलकर काम करें। राज्य के बाहर के लोगों को आमंत्रित करें। इससे राज्य के पर्यटन स्थलों के आसपास रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि हमें घरेलू के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर काम करना है।

योजना बनाने में मिलेगी मदद – लोकेश

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि टीटीएफ में देश के सभी बड़े राज्यों की भागीदारी रही, यहां से हमें कई ऐसे सुझाव प्राप्त हुए हैं, जो आगामी दिनों में योजनाओं और नीतियों को बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री तथा पर्यटन सचिव ने टीटीएफ पटना के विभिन्न प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

बिहार में साहसिक पर्यटन के व्यापक अवसर -अभय

नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में साहसिक पर्यटन को कैसे बढ़ा सकते हैं, इसपर विचार करने की जरूरत है। साहसिक पर्यटन को लेकर एक ब्लू प्रिंट होना चाहिए। ‘रोमांच और पगडंडियां: साहसिक पर्यटन की संभावनाएं’ विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सेमिनार में साहसिक पर्यटन को लेकर स्टेट बोर्ड बनाने, एसओपी बनाने, विद्यालय के बच्चों को कैंपिग के लिए ले जाने जैसे सुझाव महत्वपूर्ण आए हैं। शुरू से ही बच्चों को इसके बारे से जानकारी होगी तो वे बेहतर अनुभव कर सकेंगे।

साहसिक पर्यटन के लिए प्रशिक्षित गाइड जरूरी

एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) के अध्यक्ष पीपी खन्ना ने कहा कि इसके लिए प्रशिक्षित गाइड होना जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार सुरक्षा होनी चाहिए। नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन (एनएएफ) के चैप्टर डायरेक्टर दया शंकर मिश्रा ने कहा कि बिहार में साहसिक पर्यटन की सारी सुविधाएं हैं। सरकार एक एसओपी बनाए। विदुषी सैनी ने मोटरहोम एडवेंचर टूरिज्म की विस्तार से जानकारी दी। पुरुषोत्तम ने कहा कि धार्मिक व एडवेंचर टूरिज्म को एक साथ लेकर चलना चाहिए। मौके पर पर्यटन निगम एमडी नंदकिशोर और पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>