Published On: Thu, Jan 2nd, 2025

बार-बार फेल क्यों हुए, पूछने पर माता-पिता को मार डाला: मां का गला घोंटा, पिता को चाकू मारा; बहन को लेकर चाचा के घर गया


नागपुर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी के पिता लीलाधर डाखोले कोराडी पावर स्टेशन में टेक्नीशियन थे, जबकि मां अरुणा दाखोले संगीता विद्यालय में टीचर थीं। - Dainik Bhaskar

आरोपी के पिता लीलाधर डाखोले कोराडी पावर स्टेशन में टेक्नीशियन थे, जबकि मां अरुणा दाखोले संगीता विद्यालय में टीचर थीं।

बार-बार फेल होने को लेकर सवाल करने पर एक छात्र ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी उत्कर्ष डाखोले (25) इंजीनियरिंग के तीसरे साल में है।

वह पिछले दो साल से फेल हो रहा था। उत्कर्ष के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग छोड़कर कुछ और करे। इससे नाराज आरोपी ने 26 दिसंबर को गला घोंटकर मां की हत्या कर दी।

पिता के शाम को घर लौटने पर चाकू घोंपकर मार दिया। बदबू आने पर पड़ोसियों ने 1 जनवरी को पुलिस को सूचना दी इसके बाद पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी उत्कर्ष डाखोले को गिरफ्तार कर लिया है। (फाइल फोटो)

पुलिस ने आरोपी उत्कर्ष डाखोले को गिरफ्तार कर लिया है। (फाइल फोटो)

बहन को लेकर चाचा के घर गया, बोला- माता-पिता बेंगलुरु गए माता-पिता की हत्या के बाद आरोपी बहन को लेकर चाचा के घर चला गया। उत्कर्ष ने बताया कि माता-पिता एक मैडिटेशन प्रोग्राम के लिए बेंगलुरु गए हैं। बहन को भी हत्या की जानकारी नहीं थी। उत्कर्ष भी वहीं रुका रहा, बाद में पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार किया।

आरोपी के पिता लीलाधर डाखोले कोराडी पावर स्टेशन में टेक्नीशियन थे, जबकि मां अरुणा दाखोले संगीता विद्यालय में टीचर थीं।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>