Published On: Sat, Jun 22nd, 2024

बारिश ने किया कमाल, राजस्थान के इस शहर का एक दिन में गिर गया 11 डिग्री तापमान


श्रीगंगानगर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हो रही प्री-मानसून की बारिश ने तपते पारे पर ठंडे छींटे डालकर उसकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं. प्रदेश के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से दिन का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. वहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान महज 31.2 डिग्री सेल्सियस रह गया. दिन के तापमान में आई 11.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से श्रीगंगानगर के वाशिंदे निहाल हो गए.

श्रीगंगानगर में शुक्रवार शाम तक साढ़े पांच बजे तक बीते 24 घंटे में 43.2 मिमी बारिश हुई है. श्रीगंगानगर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई झमाझम बारिश से एक तरफ यहां वाशिंदों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं भीषण गर्मी के दौरान सिंचाई पानी के लिए तरस रही फसलों को भी जीवनदान मिल गया है. गंगानगर में बारिश का यह दौर लगभग दिनभर चला. इससे शहर की सड़कें और गलियां दरिया बनी नजर आईं.

बिजली की खपत में भी आई गिरावट
इसके साथ ही तापमान में आई जबर्दस्त गिरावट के बाद श्रीगंगानगर जिले में बिजली की खपत में भी कमी आई है. इससे जोधपुर डिस्कॉम को राहत मिली है. श्रीगंगानगर जिले में भीषण गर्मी के दौरान बिजली की खपत 85 लाख यूनिट प्रतिदिन तक जा पहुंची थी. उसमें बारिश के बाद खासा कमी आई है. भीषण गर्मी में बिजली की पर्याप्त सप्लाई के लिए हांफ रहे जोधपुर डिस्कॉम को भी बड़ी राहत मिली हैं.

गुरुवार को दोपहर में ही शुरू हो गया था बारिश का सिलसिला
प्री-मानसून की इस बारिश का शहरवासियों ने भी जमकर लुत्फ उठाया. श्रीगंगानगर में रिमझिम बारिश का यह दौर गुरुवार को दोपहर बाद शुरू हो गया था. उसके बाद गुरुवार रात को अच्छी बारिश हुई. बारिश का यह सिलसिला शुक्रवार को सुबह जल्दी ही फिर शुरू हो गया. दिनभर रुक-रुक हल्की बारिश होती रही. इससे मौसम सुहावना बना रहा. दिनभर लोगों ने बारिश का लुत्फ उठाया.

FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 11:11 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>