Published On: Mon, Jul 8th, 2024

बारिश का रौद्र रूप देखकर डरे लोग, तारानगर में 6 इंच बारिश, तालाब बन गया शहर


चूरू. राजस्थान में हो रही मानसून की बारिश के इसे दौर ने चूरू जिले के तारानगर और सिद्धमुख कस्बे के लोगों को खौफ में ला दिया. इन दोनों कस्बों में पानी जमकर बरसा. तारानगर में महज ढाई-तीन घंटों करीब 6 इंच बारिश हुई. वहीं राजगढ़ में बस इससे थोड़ी कम पांच इंच बरसात हुई. दोनों इलाकों में बारिश के रौद्र रूप को देखकर लोग कांप उठे. दोनों ही कस्बे तालाब में तब्दील हो गए. सैंकड़ों घरों और दुकानों में बरसात का पानी भर गया. इससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग के मुताबिक तारानगर और सिद्धमुख कस्बे में बारिश का यह कहर रविवार तड़का बरपा. तारानगर में 141 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यह इस इलाके में बीते कई बरसों में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. तारानगर कस्बे से सटे सिद्धमुख में इस अवधि में 122 एमएम बारिश हुई. इनके साथ ही राजगढ़ में भी चार इंच से ज्यादा बारिश हुई. वहां 106 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

बस स्टैंड और थाना पानी में डूबा
बारिश से तारानगर और सिद्धमुख में सड़कें दरिया बन गईं. तारानगर में अंबेडकर सर्किल से पुलिस थाना तक पानी भर गया. शहर के निचले इलाकों में पानी जमा होने से लोग घरों में कैद हो गए. भारी बारिश से कई दीवारें ढह गईं. बारिश के कारण गवर्नमेंट स्कूल, पुराना बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, नया बस स्टैंड और पुलिस थाने सहित निचले इलाकों में पानी एकत्रित हो गया.

करौली के सुरौत में भी करीब साढ़े पांच इंच पानी गिरा
रविवार को चूरू जिले के अलावा पूर्वी राजस्थान के करौली जिले में भी भारी बारिश हुई. वहां के सुरौत में 137 एमएम बारिश दर्ज की गई जबकि श्री महावीरजी में 116 एमएम बरसात हुई. इनसे इतर जयपुर तहसील में भी करीब चार इंच बारिश हुई. जयपुर तहसील में 98 मिलीमीटर बारिश हुई. भारी बारिश वाले इलाकों में कई कस्बे और गांवों में जलभराव हो गया है. इससे वहां जनजीवन पर खासा असर पड़ा. कई इलाकों में अभी भी पानी नहीं उतरा है. चूरू और करौली जिले के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और दौसा जिले में कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई.

Tags: Churu news, Rajasthan news, Weather Udpate

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>