बारमूला में हजारों युवा सेना की भर्ती रैली में पहुंचे

- November 11, 2024, 20:22 IST
- nation NEWS18HINDI
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के खत्म होने के बाद से वहां के युवाओं में सेना में शामिल होने का उत्साह बहुत बढ़ गया है. इसका एक नजारा बारामूला जिले के गंटमूला के सेना की भर्ती की रैली में देखा गया. जहां युवा बड़ी संख्या में सेना भर्ती रैली में हिस्सा ले रहे हैं.