Published On: Fri, Nov 8th, 2024

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: पुलिस का दावा- आरोपियों को 25 लाख रुपए, कार, फ्लैट और दुबई ट्रिप का वादा किया गया था


मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। - Dainik Bhaskar

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के केस में शुक्रवार को नया खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि मर्डर को अंजाम देने के लिए आरोपियों को कई इनाम देने का वादा किया गया था। गिरफ्तार 18 आरोपियों में से 4 आरोपियों को 25 लाख रुपए कैश, कार, फ्लैट और दुबई ट्रिप प्रॉमिस की गई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिश में शामिल रामफूलचंद कनौजिया (43) ने रूपेश मोहोल (22), शिवम कुहड़ (20), करण साल्वे (19) और गौरव अपुने (23) को बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए ये इनाम देने का वादा किया था।

12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग ने बाबा के मर्डर का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बताया था।

कनौजिया को एक वांटेड आरोपी से फंड मिलने वाला था आरोपियों ने बताया कि कनौजिया को जीशान अख्तर (23) नाम के एक अन्य वांटेड आरोपी से पैसा मिलने वाला था। जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने का वाला है। उस पर 10 बैंक अकाउंट रखने और हत्या के लिए आरोपियों को चार लाख से ज्यादा पैसा भेजने का आरोप है।

पुलिस ने पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं, क्राइम ब्रांच ने हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में बुधवार को पुणे से दो लोगों को गिरफ्तार किया। आदित्य गुलनकर (22) और रफीक शेख (22) पुणे के करवे नगर के रहने वाले हैं। उन्हें एस्प्लानेड कोर्ट में पेश किया गया और 13 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

आरोपी रूपेश मोहोल से पूछताछ के दौरान इन दोनों को नाम सामने आया। गुलनकर को खड़कवासला के पास हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में और भी शूटर्स को शामिल करने का प्लान था, लेकिन मास्टरमाइंड ने शूटर्स की संख्या सिर्फ तीन तक सीमित कर दी। इसलिए आरोपियों ने ज्यादा हथियार जुटाए थे।

लोनकर और मोहोल ने मुहैया कराई थी 9mm की पिस्तौल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चलता है कि गुलनकर और शेख अन्य आरोपी प्रवीण लोनकर और रूपेश मोहोल के संपर्क में थे। लोनकर और मोहोल ने उन्हें 9mm की एक पिस्तौल और राउंड दिए थे। यह पिस्तौल बरामद हो गई है। बाकी हथियारों को ढूंढा जा रहा है।

9एमएम पिस्तौल को मुंबई से पुणे वापस भेजा गया और लोनकर के हवाले किया गया, जिसने इसे मोहोल को दिया और अंत में गुलनकर और शेख को सौंपा। इसे कुहड़ के घर से जब्त किया गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि उन्होंने कनौजिया के पनवेल वाले घर से एक देशी पिस्तौल जब्त की है। पुलिस ने बताया कि पांचवां हथियार कनौजिया को दिया गया था, लेकिन उसने मर्डर से पहले ही इसे लौटा दिया।

अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार, इनमें से 14 जेल में सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन गनमैन ने हत्या कर दी थी। गोलीबारी के तुरंत बाद, पुलिस ने दो शूटरों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अब तक जांच एजेंसियों ने आरोपियों से तुर्किए और ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्तौल सहित पांच हथियार और 64 गोलियां जब्त की हैं। हत्या के पीछे क्या मकसद था, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। 18 गिरफ्तार आरोपियों में से 14 जेल में हैं जबकि चार पुलिस हिरासत में हैं।

बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…

बाबा सिद्दीकी मर्डर-लॉरेंस के भाई के संपर्क में थे आरोपी:हत्या से पहले प्रैक्टिस की, रायगढ़ के जंगल में एक पेड़ पर 5-10 फायर किए थे

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों ने उन पर हमला करने से पहले कम से कम पांच बार शूटिंग की प्रैक्टिस की थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि शूटरों ने करजत-खोपोली रोड के पास एक जंगल में निशानेबाजी का अभ्यास भी किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

सलमान तक पहुंचना मुश्किल, इसलिए करीबी निशाने पर:बाबा सिद्दीकी को फेसबुक-ट्विटर से ट्रैक करते थे शूटर्स; मर्डर में प्रॉपर्टी का भी एंगल

‘बाबा सिद्दीकी अपने प्रोग्राम के अपडेट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाला करते थे। उनकी हत्या के आरोपी दो महीने से बाबा सिद्दीकी के सोशल मीडिया अपडेट फॉलो कर रहे थे। उन्होंने पूछताछ में ये बात कबूल भी की है। इन्हीं अपडेट की वजह से उन्हें ट्रैक करना आसान हो गया।’ मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए ये दावा किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>