बाबा गंगेश्वर महादेव की पांच दिवसीय पूजा शुरू

जमैला गांव में सोमवार को बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव की पूजा का पांच दिवसीय आयोजन शुरू हुआ। पूजा समिति ने कलश शोभा यात्रा निकाली, जिसमें 151 महिलाएं शामिल थीं। कलश को सुगरवे नदी के पवित्र जल से भरा गया।…
अंधराठाढ़ी ,निज संवाददाता। प्रखंड की जलसैन पंचायत के जमैला गांव में सोमवार को पांच दिवसीय बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव की पूजा शुरू हुई। गांव के ही श्री श्री 108 बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव पूजा समिति इसका आयोजक है। पूजा को लेकर आयोजन समिति ने सोमवार की सुबह कलश शोभा यात्रा निकाली थी। इसमे 151 महिला एवं कुंवारी कन्या शामिल थी। कलश यात्रियों ने पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सुगरवे नदी के पवित्र जल से कलश भरकर पूजा स्थल पर स्थापित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद मंडल, उपाध्यक्ष बृजमोहन मंडल, कोषाध्यक्ष वरुण देव मुखिया, पूर्व मुखिया राजेश कुमार मिश्रा, नंद बिहारी, अनिल मंडल, दीपक राय, मिथलेश मंडल, मनोज साहू सत्तो मंडल, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, गंगा प्रसाद साहू आदि ने बताया कि हर हर वर्ष की तरह इस बार भी महादेव पूजा की जा रही है। पूजा का यह 21वां साल है। बेंगलुरु में काम करने वाले इस गांव के लोगो की टीम और समस्त ग्रामीण के आर्थिक सहयोग से यह आयोजन किया जाता है। इस पांच दिवसीय पूजन के दौरान मेला भी लगता है।