Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

बाबर से इरफान ने अंग्रेजी में कर लिया सवाल तो… भज्जी ने PAK फैन को दिखाया आइना


ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय स्पिनर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट हरभजन सिंह के निशाने पर इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस है। भज्जी धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क के फैंस के बेतुके पोस्ट का जवाब दे रहे हैं। पिछले दिनों एक पाकिस्तानी पत्रकार ने एमएस धोनी की तुलना मोहम्मद रिजवान से की थी तो भज्जी ने उन्हें आड़े हाथों लिया था, अब उन्होंने इरफान पठान को ट्रोल कर रहे एक पाकिस्तानी फैन को लपेटा है। भज्जी ने इस फैन को ऐसा जवाब दिया है जिसे पढ़ने के बाद शायद ही कोई पाकिस्तानी फैन ऐसी हरकत करने की जुर्रत करे।

खिलाड़ी रोल मॉडल हैं, उनसे शराब-तंबाकू….बीसीसीआई से सरकार का आग्रह

दरअसल, बाबर आजम वर्ल्ड नामक एक ‘एक्स’ अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें बाबर आजम मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि,’जब इरफान पठान ने बाबर आजम से इंटरव्यू के लिए विनती की और उन्होंने मना कर दिया।’ हालांकि इस वीडियो में कहीं भी इरफान पठान नजर नहीं आ रहे हैं।

हरभजन सिंह ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘इस वीडियो में इरफान पठान कहां हैं ?? बोलने की तमीज तो आप लोगो को पहले ही नहीं थी। अब आंखों से दिखना भी बंद हो गया क्या? वैसे बी अगर अंग्रेजी में स्वाल पूछ लिया तो पंगे पड़ जायेंगे।’

रोहित शर्मा नहीं कर पा रहे अपने T20I रिटायरमेंट पर विश्वास, बोले- मुझे लगता है कि मुझे आराम दिया गया है…

हरभजन सिंह के इस कमेंट को कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई राय दे रहे हैं कि उन जैसे नामी खिलाड़ियों को ऐसे जवाब नहीं देने चाहिए।

IND vs SL Live: हॉटस्टार या जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें IND vs SL पहला वनडे लाइव

खैर, पाकिस्तान और भारत के फैंस की यह जुबानी जंग बरसो पुरानी है। क्रिकेट प्रेमी अकसर अपने-अपने खिलाड़ियों को लेकर बहस करते रहते हैं, मगर सोशल मीडिया के आने से ट्रोलिंग काफी बढ़ गई है। ऐसे में कई बार सीनियर क्रिकेटर भी अपना आपा खोकर जवाब देने लगते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>