Published On: Sat, Dec 7th, 2024

बाबरी विध्वंस मुद्दे पर महाराष्ट्र में I.N.D.I.A में फूट: समाजवादी पार्टी MVA से अलग हुई; शिवसेना UBT से कहा- आपमें और BJP में फर्क नहीं


मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर अबु आजमी ने कहा कि उद्धव चुनाव हारने के बाद पहले जैसी बातें करने लगे हैं, ऐसा रहा तो MVA नहीं चल पाएगा। - Dainik Bhaskar

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर अबु आजमी ने कहा कि उद्धव चुनाव हारने के बाद पहले जैसी बातें करने लगे हैं, ऐसा रहा तो MVA नहीं चल पाएगा।

बाबरी विध्वंस को लेकर शिवसेना (UBT) के अखबार में दिए एक विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में फूट पड़ गई है।

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह महाराष्ट्र में MVA से अलग हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि शिवसेना (UBT) और भाजपा में कोई फर्क नहीं।

दरअसल, शिवसेना ने अखबार में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद ढहाने वालों को बधाई दी थी। ​​​​​​इसके साथ ही उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने इसे लेकर X पर पोस्ट भी किया था।

इसे लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी प्रमुख अबु आजमी ने कहा- ‘शिवसेना (UBT) ने अखबार में विज्ञापन देकर उन लोगों को बधाई दी जिन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाई। उद्धव के करीबी ने X पर पोस्ट करके मस्जिद के ढहाए जाने की तारीफ की। हम MVA से अलग हो रहे हैं। मैं इस बारे में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं।’

शिवसेना (UBT) के सेक्रेटरी मिलिंद नार्वेकर के इस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग हो रही है।

शिवसेना (UBT) के सेक्रेटरी मिलिंद नार्वेकर के इस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग हो रही है।

अबु आजमी बोले- हम MVA के साथ गठबंधन में क्यों रहें? सोशल मीडिया पोस्ट में मिलिंद नार्वेकर ने ​बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की तस्वीर के साथ शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का कोट लगाया, जिसमें उन्होंने कहा था- जिन्होंने ये किया, मुझे उन पर गर्व है। इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद मिलिंद नार्वेकर की तस्वीर भी लगाई गई।

अबु आजमी ने इस पोस्ट को लेकर कहा कि अगर MVA में कोई इस तरह की बात कर सकता है, तो उसमें और BJP में क्या फर्क रह गया? हम उनके साथ गठबंधन में क्यों रहें?

अबु आजमी बोले- बाबरी मस्जिद ढहाने में संविधान को नहीं माना गया 6 दिसंबर को बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अबु आजमी ने कहा था- ‘हम खुद को बहुत खुशनसीब मानते हैं कि हम बाबासाहेब के बनाए संविधान पर चलते हैं। हालांकि बाबरी मस्जिद के मामले में संविधान को नहीं माना गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मेजॉरिटी चाहती है कि बाबरी मस्जिद की जगह पर मंदिर बने। मेजॉरिटी चाहती है, संविधान नहीं। अगर मेजॉरिटी से फैसला होगा, तो हम तो हमेशा माइनॉरिटी में रहेंगे। हमेशा हमारे खिलाफ ही फैसला होगा। और 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद क्यों ढहाई गई? ये दिखाने के लिए कि हम संविधान को नहीं मानते।’

6 दिसंबर में मुंबई में बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर अबु आजमी ने कहा कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ये दिखाने के लिए ढहाई गई कि हम संविधान को नहीं मानते।

6 दिसंबर में मुंबई में बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर अबु आजमी ने कहा कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ये दिखाने के लिए ढहाई गई कि हम संविधान को नहीं मानते।

महाराष्ट्र में सपा की दो सीटें महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की दो सीटें हैं। अबु आजमी ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर NCP के नवाब मलिक को 12,753 वोटों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी। वहीं, भिवंडी ईस्ट सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस कसम शेख ने शिवसेना के मंजैया शेट्‌टी को 50 हजार वोटों से हराया था।

——————————

महाराष्ट्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के विधायकों का शपथ से वॉकआउट:आदित्य ठाकरे बोले- हमें EVM पर शक; अजित बोले- चुनाव आयोग जाएं

महाराष्ट्र विधानसभा का 3 दिन चलने वाला स्पेशल सेशन शनिवार को शुरू हुआ। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस, दोनों डिप्टी CM एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ दिलाई। आज सभी 288 विधायकों को शपथ लेनी थी। विपक्ष के सिर्फ दो विधायक ही शपथ ले पाए थे, तभी विपक्ष ने सेशन का वॉकआउट किया।

शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- हमने फैसला किया है कि हमारे विधायक आज शपथ नहीं लेंगे। अगर ये जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया। हमें EVM पर शक है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>