Published On: Sat, Jan 4th, 2025

बाप रे बाप! गोलगप्पे के ठेले से 40 लाख की कमाई, GST विभाग की पड़ गई नजर



हाइलाइट्स

तमिलनाडु के एक गोलगप्पे विक्रेता को GST नोटिस.विक्रेता को ₹40 लाख के ऑनलाइन लेनदेन पर नोटिस.नोटिस में GST पंजीकरण के बिना व्यापार करने का आरोप.

Pani Puri Seller Gets GST Notice: पानी पूरी किसे पसंद नहीं है? शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे पानी पुरी खाना पसंद न हो. लोगों को पानीपुरी इतनी पसंद है कि वे कभी भी, कहीं भी पानीपुरी खाने को तैयार रहते हैं. आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि छोटे-छोटे स्टॉल लगाने वाले ये पानीपुरी विक्रेता भी लाखों रुपये कमाते हैं. हाल ही में तमिलनाडु के एक पानीपुरी विक्रेता को वस्तु एवं सेवा कर (GST) नोटिस भेजा गया है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वायरल फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बहुत खुश हैं. फोटो देखकर कुछ लोग सोच रहे हैं कि क्या अब अपना करियर बदलने का समय आ गया है.

इस पानीपुरी विक्रेता को 2023-24 में 40 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करने के लिए नोटिस भेजा गया है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है. तमिलनाडु वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम और केंद्रीय जीएसटी अधिनियम की धारा 70 के प्रावधानों के तहत जारी 17 दिसंबर 2024 के समन के अनुसार, पानीपुरी विक्रेता को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने और दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है.

FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 14:40 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>