बापू सभागार में हंगामे का वीडियो आया सामने: जिला प्रशासन ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज, BPSC परीक्षा के दौरान हॉल में हुआ था हंगामा – Patna News
बीपीएससी की 70 वी प्रारंभिक परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र के भीतर देर से प्रश्नपत्र मिलने के बाद हंगामा हुआ था। परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर भी प्रदर्शन किया गया था। पटना जिला प्रशासन ने बापू सभागार के अंदर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
.
इसके जरिए बताया गया है कि कुछ कमरों में देर से प्रश्न पत्र मिले। इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया था। शुक्रवार को बीपीएसएसी 70वीं की पीटी परीक्षा थी।
पटना डीएम चन्द्रशेखर ने बताया है कि कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा खड़ा किया था। इसके बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। वीडियो में दिख रहे जिन बच्चों ने परीक्षा का माहौल खराब किया है। उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल कैसे पहुंचा
बीपीएससी के परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा सेंटर के भीतर प्रश्नपत्र देर से मिलने के बाद इसका वीडियो जारी हुआ था। इसके कारण बाहर भारी हंगामा हुआ। जिला प्रशासन ने मोबाइल बनाने का वीडियो भी जारी किया है। बड़ा सवाल यह है कि इतनी सख्ती के बावजूद परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल कैसे पहुंचा।
बीपीएससी और जिला प्रशासन ने दावा किया था कि पूरी जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्र पर जैमर लगा होगा। इतनी सख्ती के बाद भी मोबाइल ना सिर्फ छात्र लेकर अंदर गए। बल्कि, उसका वीडियो बनाकर जारी भी किया। यह जांच का विषय है कि इसके पीछे किसका हाथ है।
पटना डीएम ने थप्पड़ जड़ा था
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ था। पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स में से एक को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कैंडिडेट को साइड में कर दिया था।
हंगामा होते ही परीक्षा सेंटर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दो थानों की पुलिस को आयोग के दफ्तर के बाहर भी तैनात कर दिया गया था। छात्रों को परीक्षा परिसर में लेट से प्रश्नपत्र मिलने के बाद छात्रों ने ये हंगामा शुरू किया था।