बाथरूम जाने में डर लगता है, 7 दिन से स्कूल में कैद 250 बच्चे; दबंगों ने बुलडोजर से रास्ता भी खोदा

बिहार के बेगूसराय में दबंगों ने बड़ा दुस्साहस किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दबंगों की करतूत की वजह से यहां के एक स्कूल में करीब 250 छात्र कैद हो गए हैं। दबंगों ने स्कूल के बाहर बुलडोजर लगा कर गेट को जाम कर दिया है और रास्ते को भी खोद दिया है। अमानवीय स्थिति में स्कूल में बंदी बने इन छात्रों का यहां तक कहना है कि वो डर के मारे बाथरूम भी नहीं जा पा रहे हैं। हालत यह है कि यह बच्चे अपने परिजनों से भी नहीं मिला पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि करीब 7 दिन से बच्चे इसी हालत में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस से इस बात की शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
बाथरूम जाने में भी डर लगता है
पूरा मामला साहेपुर कमाल थाने के समस्तीपुर गांव का है। जो वीडियो सामने आए हैं उसमें नजर आ रहा है कि स्कूल के छात्र अंदर ही कैद हैं और बेबस निगाहों से देख रहे हैं। सड़क पर गड्ढे किए जाने की वजह से छात्र बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। दबंगों ने स्कूल के गेट को ही जाम कर दिया है।
हिमांशु राज नाम के एक छात्र ने कहा, ‘हमलोग करीब सात दिन से एक ही हॉस्टल में कैद हैं। हमारे परिजन भी नहीं आ पा रहे हैं ना ही फोन आता है। बाहर निकलने पर हम सभी के साथ गाली-गलौज किया जाता है।’ स्कूल की ही एक छात्रा ने कहा, ‘यहां पर 5-6 लोग आते हैं और गाली-गलौज करते हैं। हमें पानी पीने और बाथरूम जाने में भी डर लगता है। बहुत दिनों से हम सभी की पढ़ाई भी रुकी हुई है।’
लड़कियों पर होती है गलत टिप्पणी
गांव के सरपंच मनोज सिंह ने कहा, ‘प्रिंसिपल के जरिए उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने यहां आकर स्कूल को बंद कर दिया है। वो बाहर से गाली-गलौज करते हैं और जेसीबी से रास्ते को काट रहे हैं। विद्यालय के अंदर बच्चे कैद हैं। आने-जाने का रास्ता नहीं है। बड़े-बड़े गड्ढे हैं।’
स्कूल के कर्मचारी पंकज सिंह ने कहा, ‘असामाजिक तत्वों के द्वारा मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सभी लोग स्कूल में ही रह गए। बाहर सड़क को खोद दिया गया। स्कूल के प्रबंधक कुष्ण मुरारी ने कहा, ‘लड़कियों के हॉस्टल में जाकर उनपर गलत टिप्पणी की जाती है। कमरा बंद कर दिया जाता है। बाहर से ताला मार दिया जाता है। हमलोगों से गाली-गलौज कर कहा जाता है कि रंगदारी टैक्स दो वरना यहां से भागो।’
पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले में डीएसपी, नेहा कुमारी ने कहा, ‘इस संबंध में हमें जानकारी मिली है। इस संबंध में वहां के SHO को जांच के लिए कहा गया है। जांच के बाद जो कुछ भी सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दंबगों ने यह काम किया है वो भी उसी गांव के रहने वाले हैं। पिछले तीन महीने से बार-बार दबंग किसी तरह स्कूल के संचालन में बाधा डाल रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि विद्यालय प्रबंधन ने पहले भी पुलिस को सूचना दी थी।