Published On: Thu, Nov 28th, 2024

बाड़मेर: शादी में फिजूलखर्ची के खिलाफ संदेश, भाई की शादी के लिए जमा किए ₹22 लाख रुपए शिक्षा के लिए किए दान


मनमोहन सेजू/ बाड़मेर: जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी बेबाकी और युवाओं में खास पहचान के लिए मशहूर हैं. अब उन्होंने एक ऐसी पहल की है, जिसने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया है. आगामी 3 दिसंबर को उनके छोटे भाई रणवीर भाटी की शादी है. इस शादी के खर्च के लिए रखे गए ₹22 लाख को उन्होंने गुरुवार को बाड़मेर के गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल को दान कर दिया.

राव बाहड़ गर्ल्स और मल्लीनाथ छात्रावास को भेंट राशि
भाटी ने यह राशि राव बाहड़ गर्ल्स हॉस्टल और मल्लीनाथ छात्रावास में जाकर सौंपी। रणवीर भाटी की बारात बाड़मेर के दुधोड़ा से कोटड़ा जाएगी. शिव विधायक ने बताया कि उनके परिवार ने सामूहिक निर्णय लिया है कि शादी को सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा और शादी में फिजूलखर्ची से बचा पैसा समाज और शिक्षा के उत्थान में लगाया जाएगा.

परिवार की सहमति से हुई शुरुआत
शिव विधायक के पिता, जो एक शिक्षक हैं, उनके इस निर्णय पर सबसे पहले सहमति जताई. उन्होंने शादी में फिजूलखर्ची रोकने और समाज में शिक्षा का प्रसार करने के लिए इस राशि को दो हॉस्टलों में दान करने का सुझाव दिया.

समाज में सकारात्मक संदेश
भाटी परिवार की इस पहल को समाज के लोगों ने सराहा है. रावत त्रिभुवन सिंह ने इसे समाज में नए बदलाव का परिचायक बताया. वहीं, दूल्हे रणवीर के दादा श्याम सिंह ने कहा कि बदलते वक्त के साथ ऐसी पहल जरूरी है. इससे फिजूलखर्ची को रोका जा सकता है और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देकर आने वाले समय को बेहतर बनाया जा सकता है.

शादियों में फिजूलखर्ची समाज के लिए खतरा
लोकल 18 से बातचीत में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, आज के समय में शादियों में दिखावा और फिजूलखर्ची समाज के लिए खतरा बनता जा रहा है. इस पर रोक लगाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. फिजूलखर्ची की बजाय यह पैसा बच्चों की अच्छी शिक्षा और बेहतर परवरिश में लगाया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पहल से समाज को प्रेरणा मिलेगी और शादियों में हो रही फिजूलखर्ची को कम करने की दिशा में यह कदम एक मिसाल बनेगा.

समाज में बदलाव का संदेश
शिव विधायक भाटी की यह पहल समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करती है. उन्होंने अपनी सोच और निर्णय से यह साबित कर दिया कि सामाजिक कुरीतियों और दिखावे के खिलाफ लड़ाई व्यक्तिगत स्तर पर भी लड़ी जा सकती है. उनकी इस पहल को सभी वर्गों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.

Tags: Barmer news, Bihar News, Local18

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>