बाड़मेर में बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम: मोटर शिफ्टिंग के दौरान हादसा, जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर – Barmer News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बाड़मेर के गुढ़ामालानी में बुधवार की शाम चार साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। प्रशासन व पुलिस की टीमों ने बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।जानकारी के अनुसार- अर्जुन की ढाणी निवासी पप्पू राम का इकलौता बेटा नरेश (4) घर के
.
खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी। इस दौरान मासूम खेलते-खेलते करीब 165 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। जहां बच्चा गिरा है वो पुराना बोरवेल है और उसमें पानी भरा हुआ है। जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस समेत अन्य रेस्क्यू टीमों को भी बुलाया गया है।
![घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/11/बाड़मेर-में-बोरवेल-में-गिरा-चार-साल-का-मासूम-मोटर.gif)
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
खबर अपडेट की जा रही है…
…..
बोरवेल एक्सीडेंट की ये खबर भी पढ़िए…
17 घंटे बाद गड्ढे से बाहर आई मासूम नीरू:दौसा में 35 फीट की गहराई में फंसी थी, NDRF ने सुरंग बनाकर बचाया
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/11/1732105033_517_बाड़मेर-में-बोरवेल-में-गिरा-चार-साल-का-मासूम-मोटर.gif)
दौसा के बांदीकुई में बोरवेल के पास हुए गड्ढे में फंसी रही 2 साल की मासूम को एनडीआरएफ ने सुरंग खोदकर बचा लिया है। मासूम नीरू गड्ढे में करीब 17 घंटे तक रही। बुधवार शाम 5 बजे गड्ढे में गिरी बच्ची को गुरुवार सुबह करीब 10:10 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने लगातार 12 घंटे तक खुदाई की थी। पूरी खबर पढ़िए…