बाड़मेर जिले के अर्जुन की ढाणी में मासूम की जिंदगी निगल गया बोरवेल

Child Death: बारमेर जिले के अर्जुन की ढाणी में लोगों की लापरवाही का खामियाजा एक मासूम को भुगतना पड़ा. यहां बोरवेल का मुंह खुला रह जाने से 4 वर्षीय मासूम बच्चे की गिरकर मौत हो गई. प्रशासन और ग्रामीणों के लगातार प्रयासों के बावजूद भी मासूम को जिंदा नहीं बचाया जा सका. रेस्क्यू करने के लिए आई टीम को भी निराशा हाथ लगी. .
Source link