बाइक से बचने के प्रयास में नहर में गिरी कार: बेतिया में ग्रामिणों ने चालक को सुरक्षित निकाला बाहर, रेलिंग नहीं होने से हुआ हादसा – Bettiah (West Champaran) News

बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के सतभीड़वा-नानोसती मुख्य मार्ग पर कार नहर में जा गिरी। हादसा 55 आर.डी. पुल के पास हुआ। कार में सवार मोतिहारी के बरियारपुर निवासी सत्यम कुमार पाण्डेय बाल-बाल बच गए। शनिवार को सत्यम मझौलिया गांव में अपने रिश्तेदार के यहा
.
पुल के पास सामने से आ रही बाइक से बचने के प्रयास में उनकी कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला।
कार को जेसीबी की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। हादसे में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मार्ग काफी संकीर्ण है। नहर के किनारे न तो रेलिंग है और न ही सुरक्षा दीवार। इस कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
सड़क के बारे में विभाग को करेंगे सूचित
ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग का सुधार और सुरक्षा संरचना विकसित करने की मांग की है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। साथ ही, सड़क की स्थिति के बारे में संबंधित विभागों को सूचित किया जाएगा।