बाइक रोककर नीचे खींचा, लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला: पुरानी रंजिश में मां-बेटे पर जानलेवा हमला, दोनों शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती – Sheikhpura News

शेखपुरा में शुक्रवार सुबह दूध लेकर बाइक से घर लौट रहे मां-बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला और उसके बेटे को बर्बरता से पीटा गया। यह घटना केवटी थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव के पास हुआ।
.
घायलों की पहचान शेखपुरवा गांव निवासी बबलू सिंह की पत्नी अंशु देवी और उनके बेटे अमन कुमार के रूप में हुई है। दोनों को खून से लथपथ हालत में बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बाइक रोककर नीचे खींचकर किया हमला
पीड़िता अंशु देवी के अनुसार, वह अपने बेटे के साथ डेयरी से दूध खरीदकर लौट रही थीं। इसी दौरान गांव के पास पहले से घात लगाए 6 से अधिक हमलावरों ने उनकी बाइक रोक ली। इसके बाद मां-बेटे को नीचे खींचकर लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया।
पुरानी दुश्मनी में हमले की आशंका
घटना के बाद घायल महिला की शिकायत पर केवटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव के ही शिवम कुमार, कन्हैया कुमार, रज्जी सिंह, राधे सिंह और गौतम कुमार समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हमले के पीछे पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है।
स्थानीयों में दहशत, कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश तेज़ी से की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।