बाइक में कार टच हुआ तो युवक को मारी गोली: पटना में वारदात के बाद हथियार लहराते भागे अपराधी, घटनास्थल से 2 खोखे बरामद – Patna News

पटना जिले के बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग पर बाइक में टच होने पर अपराधियों ने कार सवार युवक को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद हथियार लहराते हुए अपराधी फरार हो गए।
.
बेहतर इलाज के लिए पटना किया रेफर
मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से 2 खोखे बरामद हुए हैं। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। घायल की पहचान बेऊर थाना क्षेत्र निवासी भीम राय के पुत्र रवि कुमार के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक रवि अपनी कार से बिहटा की ओर आ रहा था। जबकि बाइक सवार अपराधी पटना की ओर जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर कार बाइक में टच हो गई। इसके बाद अपराधियों फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी।

घटनास्थल से 2 खोखा बरामद
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
वहीं, थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक में कार टच होने पर विवाद हुआ था। एक युवक के पैर में गोली लगी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।