Published On: Thu, Jan 2nd, 2025

बाइक की टक्कर के बाद स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत: बेगूसराय में साइकिल से जा रहा था किशोर, पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार – Begusarai News


बेगूसराय में बखरी-खगड़िया सड़क पर बखरी थाना क्षेत्र के बगरस पंचायत भवन के पास सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।

.

मृतक की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र स्थित मोहराघाट निवासी चुनचुन साहु के बेटे देवराज कुमार (14) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देवराज अपनी बहन और बहनोई श्रवण साह के साथ बगरस चौक के पास रहता था।

वो साइकिल से बगरस चौक से राटन की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बाइक की चपेट में आकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद परिहारा की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने भी रौंद दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन।

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने उसका बगरस चौक स्थित दवा दुकान पर प्राथमिक उपचार कराया। इसी बीच घटना की सूचना पर बखरी थाना की पुलिस पहुंची। घायल बच्चे को इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

इधर, मौत के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए ड्राइवर मालीपुर निवासी राजेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>