Published On: Mon, Dec 30th, 2024

बांग्लादेश से घुसपैठ कौन करा रहा,बंगाल पुलिस- BSF के अलग दावे, नेता मैदान में



कोलकाता. एक तरफ जहां देश भर में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता है तो, वहीं पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सियासी उठापटक के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने ये कहकर सियासी उठापटक शुरू कर दिया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने के लिए जिम्मेदार बीएसएफ है न कि पुलिस और उन्होंने बीएसएफ पर ‘चूक’ करने के आरोप लगाये हैं. डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि हालांकि केंद्रीय सुरक्षा बल में कुछ कमियां हैं, लेकिन राज्य पुलिस इस मुद्दे से प्रभावी तरीके से निपट रही है.

इस बीच आज उत्तर 24 परगना के बागदा से पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जो पिछले 2 साल से भारत में रह रहा है और उसने फर्जी नाम से भारतीय पहचान पत्र भी बना रखा था. उधर असम पुलिस ने आज ही अंसारउल्ला बांग्ला टीम के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. जिस घटना ने बांग्लादेश के हालात को देखते हुए सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है. असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने 35 वर्षीय गाजी रहमान को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि STF असम ने अब तक असम, पश्चिम बंगाल और केरल से ABT और AQIS के 12 जिहादी कैडरों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद आज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किये हैं और कहा है कि राज्य सरकार बीएसएफ को ज़मीन नहीं दे रही है जिससे पूरी सीमा पर फेंसिंग नहीं हो पा रही है.

स्पेस में डॉकिंग करने वाला चौथा देश होगा भारत, इसरो ने लॉन्च किया स्पैडेक्स

वहीं टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि असम तो भाजपा का है, वहां तो डबल इंजन की सरकार है. सिर्फ बंगाल की बात क्यों हो रही है. सीमा पर तो अमित शाह की बीएसएफ है. तब भी तो घुस रहे हैं, वहां त्रिपुरा में घुस रहे हैं वहां तो भाजपा की सरकार है.

Tags: Bangladesh, Bangladesh news, BSF

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>