Published On: Wed, Jan 1st, 2025

बहाना मोबाइल रिपेयर का, असल में करता था ‘कांड’, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत



Crime News: दुनिया को दिखाने के लिए वह बीते सात सालों से करोलबाग की गफ्फार मार्किट में मोबाइल फोन की रिपेयर का काम कर रहा था. लेकिन असलियत में वह ‘मोबाइल वाले कांड’ के गोरखधंधे से जुड़ा हुआ था. इस बात का खुलासा बीते दिनों 29 वर्षीय इस युवक की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. पुलिस ने इस युवक की पहचान बुराड़ी में रहने वाले लक्ष्‍मण के रूप में की है.

सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, यह मामला 29 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे का है. उत्‍तरी जिला पुलिस की एक टीम बुराड़ी के झंडा चौक इलाके पर वाहनों की औचक चेकिंग कर रही थी. इसी बीच, पुलिस टीम को ग्रे रंग की एक्टिवा से एक युवक नजर आते हुए दिखा दिया. पुलिस टीम को देखते ही इस युवक ने अपनी एक्टिवा मोड़ ली और मौके से भागने की कोशिश करने लगा.

तलाशी में मिले छह आई फोन
वह अपने मंसूबों में सफल हो पाता, इससे पहले पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. वहीं, जब उससे मौके से भागने का कारण पूछा गया तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. तलाशी के दौरान इसकी स्‍कूटी से पुलिस ने छह आईफोन बरामद किए. इन मोबाइल फोन को लेकर भी यह कोई जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद, इन फोन को जांच के लिए कंम्‍प्‍यूटर सेल में भेजा गया.

जांच में पता चला कि बरामद फोन में से दो फोन की झपटमारी लाहौरी गेट और दिल्‍ली कैंट रेलवे स्‍टेशन से की गई थी. इस खुलासे के बाद आरोपी लक्ष्मण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में उसने बताया कि 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मोबाइल रिपेयर के काम में लग गया था. बीते सात वर्षों से वह करोल बाग की गफ्फार मार्केट में मोबाइल फोन की रिपेयर का काम कर रहा है.

पूछताछ में यहां यह बड़ा खुलासा
आगे उसने खुलासा किया कि वह मीना बाजार और जामा मस्जिद इलाके में सक्रिय आवारा लोगों से चोरी के मोबाइल फोन खरीदता है. मोबाइल खरीदने के बाद वह उनके पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में बेंच देता था. इसके कब्‍जे से बरामद हुए मोबाइल फोन में तीन आईफोन-13 और एक-एक आईफोन-14, आईफोन-13 प्रो और आईफोन-11 शामिल है. अब पुलिस आरोपी के साथ शामिल अन्‍य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 17:34 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>