बस ने हाइवा में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित 6 घायल: स्टीयरिंग के बीच 25 मिनट तक कराहता रहा ड्राइवर, हरनौत से पटना आ रहे थे 24 यात्री – Patna News

पटना-बख्तियारपुर NH पर बस ने खड़े हाइवा में टक्कर मार दी। हादसे में आधा दर्जन यात्री सहित चालक हो गए। घटना फतुहा थाना क्षेत्र के नारायण की है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस नालंदा के हरनौत से पटना आ रही थी।
.
दरअसल, हाइवा चालक अपने पंचर हुए टायर को बदल रहा था और उस पर बालू लदी हुई थी। इस दौरान बस ने पीछे से टक्कर मार दी। बस में करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से आगे बैठे आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल PMCH भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
सड़क हादसे की तस्वीरें देखिए…

स्टीयरिंग के बीच फंसे ड्राइवर को निकालते NHAI कर्मी।

स्टीयरिंग के बीच 25 मिनट तक फंसा था ड्राइवर
हादसे में बस का ड्राइवर स्टीयरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया था। उसे निकालने में करीब 25 मिनट का लगे। NHAI की टीम ने गैस कटर से बस का क्षतिग्रस्त हिस्सा काटकर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान ड्राइवर दर्द से कराह रहा था और उसका बायां पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पटना-बख्तियारपुर टोल-वे की एंबुलेंस से घायल यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए पटना के अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने घायलों काे पहुंचाया अस्पताल
फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है और उसे क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।