बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर फुलपरास में होगा जाम

फुलपरास, एक संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण के संबंध में निर्णय देने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए एन एच 27 को लोहिया चौक पर जाम करने की बात कहीं है। इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव संजय कुमार राम ने एसडीओ फुलपरास को ज्ञापन मे बताया है कि गत दिनों सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए एससी/एसटी आरक्षण पर निर्णय से भविष्य में आरक्षित वर्गों को बहुत बड़ा नुकसान की संभावना है। इसके आलोक में पार्टी सुप्रीमो मायावती एवं विभिन्न अन्य संगठनों के आह्वान पर बुधवार को लोहिया चौक पर सड़क जाम किया जाएगा।