बशर के हाथ से छूट रहा सीरिया, अलेप्पो के बाद अब होम्स पर विद्रोहियों का कब्जा
नई दिल्ली. सीरिया में इस्लामवादियों की अगुवाई में विद्रोहियों का कंट्रोल बढ़ने के बीच भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह वहां की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकतर हिस्से पर कब्जा करने के बाद गुरुवार को मध्य सीरिया के शहर होम्स को भी अपने कब्जे में कर लिया है. हजारों लोगों को होम्स छोड़कर जाना पड़ा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने उत्तर सीरिया में हाल में लड़ाई तेज होने पर ध्यान दिया है. हम स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों के लिए काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “हमारा मिशन हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए है.” जायसवाल ने वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
दमिश्क की ओर बढ़ रहे विद्रोही
सीरियाई विद्रोहियों ने देश के तीसरे सबसे बड़े शहर, होम्स के उत्तर में कस्बों में प्रवेश किया है, जो एक नेशनल हाईवे के साथ आगे बढ़ रहे हैं जो अंततः राजधानी दमिश्क की ओर जाता है. बिजली की तेजी से आगे बढ़ते हुए इन विद्रोहियों ने मिडिल-ईस्ट को हिलाकर रख दिया है. हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) समूह की अगुवाई में आतंकवादियों ने दक्षिण की ओर बढ़ने से पहले गुरुवार को हमा शहर पर कंट्रोल कर लिया. उन्होंने होम्स सेंटर से पांच मील दूर अल-दार अल-कबेरा शहर में पहुंचने से पहले शहर के दक्षिण में सड़क पर दो प्रमुख शहरों पर तेजी से कब्जा कर लिया.
7 दिनों में करीब 3 लाख लोग बेघर
दूसरी ओर, दमिश्क में रूसी दूतावास ने एक चेतावनी दिखाते हुए रूसी नागरिकों को सीरिया छोड़ने का निर्देश दिया. मॉस्को सैन्य सहायता प्रदान करने सहित सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का प्रमुख सहयोगी बना हुआ है. सीरिया में हो रही घटनाओं का सबसे ज्यादा नुकसान वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया में बढ़ती लड़ाई के कारण केवल एक सप्ताह में लगभग 280,000 लोग विस्थापित हो गए हैं और चेतावनी दी है कि यह संख्या बढ़कर 15 लाख तक पहुंच सकती है.
सीरिया से लगती जॉर्डन सीमा बंद
जॉर्डन के आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उसने सीरिया के साथ देश की सीमा को बंद करने का आदेश दिया है. आंतरिक मंत्री माज़ेन अल-फ़राया ने कहा कि सीरिया के दक्षिण में सुरक्षा के मद्देनजर सीरियाई नसीब क्रॉसिंग के साथ लगते जाबेर सीमा क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा. नसीब क्रॉसिंग दोनों देशों के बीच मुख्य यात्री और वाणिज्यिक सीमा क्रॉसिंग है.
Tags: Syria war
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 21:44 IST