बलात्कारियों की होगी मौज…संदीप घोष को बेल मिलने पर छलका जूनियर डॉक्टरों का दर्द, जानें क्यों मिली जमानत

हमें उम्मीद थी कि हमारी दोस्त को न्याय मिलेगा, लेकिन नहीं मिला. अब तो बलात्कारियों की यहां मौज है… कोलकाता आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंंसिपल संदीप घोष और ताला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को जमानत मिली तो जूनियर डॉक्टर्स का दर्द छलक आया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर गुस्से का इजहार किया. डॉक्टर्स ने सीबीआई पर भी सवाल उठाए. कहा, जांच एजेंसी ने जो किया उसका जवाब सिर्फ हमें नहीं, बल्कि ‘अभया’ को भी देना होगा.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कुछ महीनों पहले जूनियर महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में खूब हंगामा हुआ तो हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार किया, वो अभी भी जेल में है. आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंंसिपल डॉ. संदीप घोष पर भी कई तरह के आरोप लगाए गए. उन्हें और ताला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया. लेकिन अब उन्हें जमानत मिल गई.
क्यों मिली जमानत
क्योंकि सीबीआई दोनों की गिरफ्तारी के 90 दिन हो जाने के बाद भी चार्जशीट दायर नहीं कर पाई. सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि उन्हें जार्चशीट दायर करने के लिए और वक्त चाहिए. इस पर कोर्ट ने कहा कि बिना चार्जशीट के हम 90 दिनों से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में नहीं रख सकते. इसलिए उन्हें जमानत दे दी गई.
डॉक्टर्स की मेहनत पर फिर पानी
संदीप घोष को जमानत मिलते ही छात्र सड़क पर आ गए. जूनियर डॉक्टर्स ने प्रेस कांफ्रेंस कर गुस्से का इजहार किया. डॉक्टर अशफाक उल्लाह नैया ने कहा, जब चार्जशीट समय पर दे नहीं सकते तो गिरफ्तारी ही क्यों की. राज्य सरकार स्वास्थ विभाग में भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रही है. क्या इसलिए छूट मिली क्योंकि आरजी कर में ताकतवर लोग हैं? सीबीआई की विफलता से पूरे राज्य में बलात्कारियों की मौज होगी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि फिर से सड़क पर उतरें.
फिर उतरेंगे सड़क पर
डॉक्टरों ने कहा, आगे क्या करना है इस पर हम जल्द फैसला लेंगे. डॉ. किंजल नंदा ने कहा, हम यह दिखाने के लिए मार्च कर रहे हैं कि हम अन्याय के खिलाफ सड़कें नहीं छोड़ रहे हैं. अनिकेत महतो ने कहा, जरूरत पड़ने पर हम घेराबंदी भी करेंगे. 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उस मामले में प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया गया था. पहले वित्तीय भ्रष्टाचार, फिर बलात्कार-हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद सीबीआई ने ताला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, संदीप घोष और अभिजीत मंडल दोनों को एक ही मामले में एक ही आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर जांच प्रक्रिया में जांचकर्ताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था.
Tags: Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 20:07 IST