Published On: Sat, May 24th, 2025

बरवाला में दहेज को लेकर दूसरी पत्नी से मारपीट: पति ने पहली शादी भी छिपाई, भूखा रख कमरे में किया बंद – Uklanamandi News

Share This
Tags



हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र में दहेज को लेकर पीड़िता सुमन ने अपने पति राकेश कुमार नेठराणा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने, स्त्रीधन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रारंभि

.

बाइक, जेवर और नकदी की मांग

सुमन ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 29 नवंबर 2017 को राकेश कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी में उनके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार करीब 8 लाख रुपए खर्च कर दहेज दिया था। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही राकेश और उनके परिवार ने दहेज में बाइक, सोने के जेवर और अधिक नकदी की मांग शुरू कर दी।

भूखा रख कमरे में किया बंद

सुमन का आरोप है कि कम दहेज लाने के लिए उसे जातिसूचक गालियां दी गई, भूखा रखा गया, कमरे में बंद किया गया और मारपीट की गई। सुमन ने खुलासा किया कि राकेश ने अपनी पहली शादी की जानकारी छिपाई थी, जिसका पंचायती तलाक हो चुका था। इसके अलावा राकेश का सिरसा की मोनू नामक महिला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप है। उसने सुमन को नौकरानी कहकर अपमानित किया और मांग का सिंदूर मिटाकर रिश्ता खत्म की धमकी दी।

पंचायत में समझौते की कोशिश

सुमन ने बताया कि मार्च 2021 में राकेश ने जबरदस्ती उसे नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। घटना के बाद पंचायत में राकेश ने माफी मांगी, लेकिन उसका व्यवहार नहीं सुधरा। सुमन के माता-पिता ने कई बार पंचायत के जरिए समझौता कराने की कोशिश की और तीन लाख रुपए नकद व एक ट्रैक्टर भी दे दिया, लेकिन राकेश की मांगें कम नहीं हुई।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

16 जनवरी 2025 को राकेश ने सुमन को घर से निकाल दिया और मोनू को अपनी पत्नी के रूप में रखने की बात कही। तब से सुमन अपने मायके में रह रही है। उसने पुलिस अधीक्षक हिसार को प्रार्थना-पत्र देकर अपने स्त्रीधन और ट्रैक्टर की वापसी के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रारंभिक जांच में राकेश के खिलाफ लगाए आरोप सही पाए गए, जबकि उसकी मां कृष्णा और मोनू के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले।

थाना बरवाला में शिकायत संख्या 2610 PU के आधार पर 17 अप्रैल 2025 को CAW सेल, हिसार में जांच के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>