बरदाहा में विशेष सर्वेक्षण के लिए हुई ग्रामसभा

बिस्फी। जगवन पूर्वी पंचायत के बरदाहा स्थित एक मदरसे में विशेष सर्वेक्षण के लिए ग्राम सभा का आयोजन हुआ। आम सभा की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि गणेश दास ने किया। आम सभा में बड़ी संख्या में पंचायत के ग्रामीणों ने भाग लिया। जबकि बहुत सारे ग्रामीणों ने सरकारी संस्था में आम सभा नहीं कराने को लेकर आम सभा में नहीं आये। आमसभा में मौजूद कानून गो रौशन कुमार ने ग्रामीणों को आम सभा के माध्यम से लोगों को सर्वे कब-कब हुआ, इसके कार्य एवं उदेश्यों को जानकारी दी। साथ ही प्रपत्र-2 कैसे भरना है इसके बारे में जानकारी व लोगों को जागरूक किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम शिविर समाप्त होने के बाद नूरचक स्थित पंचायत सरकार भवन में विशेष सर्वेक्षण से संबंधित कार्य संपन्न किया जायगा।