Published On: Thu, May 30th, 2024

बढ़ते ताप का फायदा उठाना चाहता है पाक, सीमा पर लगाए है घात, जानें नापाक मंसूबे

Share This
Tags


Indo-Pak Border: पाकिस्‍तान कोई भी ऐसा मौका छोड़ना नहीं चाहता है, जिसका फायदा उठाकर वह भारत के खिलाफ कोई साजिश रच सके. अब पाकिस्‍तान सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते तापमान का फायदा उठाकर अपने नापाक मंसूबों को पूरा करना चाहता है. हालांकि, यह बात दीगर है कि तमाम विपरीत चुनौतियों के बावजूद भारत-पाकिस्‍तान की अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) पाकिस्‍तान के हर नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है.

बॉर्डर पर तैनात वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन पाकिस्‍तान की तरफ से कोई न कोई नापाक हरकत न हो. हालांकि, यह बात दीगर है कि पाकिस्‍तान की हर नापाक हरकत को बीएसएफ के जांबाज भांप चुके हैं और बीएसएफ इंटेलीजेंस के अधिकारी लगातार पंजाब से सटी भारत-पाकिस्‍तान अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर न केवल पैनी निगाह बनाए हुए हैं, बल्कि पाकिस्‍तान की तरफ से होने वाली हर नापाक कोशिश को लगातार नाकाम कर रहे हैं.

उल्‍लेखनीय है कि यह पूरा मामला ड्रग्‍स की तस्‍करी से जुड़ा हुआ है. पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार ड्रोन की मदद से ड्रग्‍स को भारतीय सीमा में गिराने की नाकाम कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि पाकिस्‍तान की मंशा है कि पंजाब के रास्‍ते जम्‍मू और कश्‍मीर सहित देश के अन्‍य राज्‍यों में ड्रग्‍स की सप्‍लाई करें. वहीं, इस ड्रग्‍स से होने वाली काली कमाई का इस्‍तेमाल सीमावर्ती इलाकों में आतंकवाद को बढ़ाने में किया जाए.

अमृतसर में पाकिस्‍तान की कोशिश हुई नाकाम
बीएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को अमृतसर से सटी भारत-पाक सीमा पर नारकोटिक्‍स का पैकेट लेकर आए ड्रोन की मौजूदगी की सूचना इंटेलीजेंस विंग को मिली थी. इस इंटेल के आधार पर बीएसएफ के ट्रुप ने बॉर्डर के संदिग्‍ध इलाकों में सर्च ऑपरेशन की शुरूआत की. कुछ ही देर में, बीएसएफ की टीम ने एक ड्रोन और एक पैकेट को लोकेट कर लिया.

उन्‍होंने बताया कि यह पैकेट भारत-पाक सीमा पर बसे रोरनवाला खुर्द गांव के करीब बरामद किया गया है. उन्‍होंने बताया कि ड्रोन के साथ बरामद किए गए पैकेट में आधा किलो हेरोइन बरामद किया गया है. हेरोइन के साथ बीएसएफ की टीम ने दो एलुमिनियम स्ट्रिप भी बरामद की हैं. जांच में पता चला है कि मौके पर मिला ड्रोन चीन का बना हुई है, जिसका मॉडल मविक 3 क्‍लासिक है.

तरनतारन में नाकाम की गई एक अन्‍य कोशिश
सीमा पर तैनात वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, पाकिस्‍तान की तरफ से दूसरी कोशिश पंजाब के तरनतारन से सटी भारत पाकिस्‍तान सीमा पर देखने को मिली है. एक सीक्रेट इंटेल के आधार पर पंजाब पुलिस और बीएसफ की ज्‍वाइंट टीम ने सर्च ऑपरेशन की शुरूआत की. सर्च ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों की ज्‍वांइट टीम ने रजोके गांव से एक ड्रोन और पीले रंग के टेप से निपटे एक पैकेट को बरामद किया.

उन्‍होंने बताया कि यह ड्रोन और पैकेट रजोके गांव के एक खेत से बरामद किया गया है. इस पीले रंग के टेप से लिपटे पैकेट में करीब 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. उन्‍होंने यह भी बताया कि खेत से बरामद किया गया ड्रोन चीन में बना डीजेआई मविक 3 क्‍लासिक है. इस तरह, बीते दो दिनों में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्‍त टीम ने पाकिस्‍तान की तरफ से हो रही दो नापाक कोशिशों को नाकाम किया है.

Tags: BSF, Punjab news, Punjab Police

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>