बड़े इनामी अपराधियों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ती है ये टीम, ऑपरेशंस के अजब गजब नाम
जोधपुर. जोधपुर में अपराधियों की धरपकड़ तेज है. इस काम को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया जा रहा है. रेंज के आईजी विकास कुमार और उनकी टीम लगातार इस काम में जुटी है. 42 बड़े ऑपरेशंस तैयार हैं. अपराधी लगातार पकड़े जा रहे हैं.
आईजी विकास कुमार ने अपराधियों पर नजर रखने और उनकी धड़ पकड़ के लिए अपने घर पर आई साइक्लोनरसेल बनाया है. इसमें पूरे संभाग में की जाने वाली कार्रवाई पर पहले वॉर रूम में मंथन किया जाता है. उसके बाद एक्शन प्लान बनाकर उसे अंजाम दिया जाता है. अब तक 20 से ज्यादा कुख्यात, इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल चुकी है.
स्पेशल सेल में अनसुलझे प्रकरण पर काम किया जाता है. बड़े इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह टीम काम कर रही है. इसमें संगठित अपराध जिसमें एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी के नेटवर्क तक पहुंचकर उसे जड़ से उखाड़ती है. तीन अलग-अलग स्पेशल टीम बनायी गई हैं. इसमें आई साइक्लोनर, टोरमेडो और स्ट्रांग टीम हैं. आई साइक्लोनर टीम तकनीकी सूचना पर काम करती है.
30 बड़े ऑपरेशन
स्ट्रॉग टीम मानवीय सूचनाओं को कलेक्ट करती है. तींनो टीमों के संयुक्त प्रयास से इस तरह के ऑपरेशन चलाकर अपराधी पकड़े जा रहे हैं. चार महीने में 30 बड़े ऑपरेशन चलाकर पांच लाख के इनामी अपराधियों की धरपकड़ की गई. ये अपराधी 15 से 20 साल से फरार चल रहे थे. हर ऑपरेशन का नाम रोचक और गोपनीय रहता है. अब तक 42 ऑपरेशन प्लान किए गए हैं.
जान की बाज़ी
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार की आई साइक्लोनर टीम में शामिल कन्हैया ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सीने पर गोली खाई है. बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण कन्हैया की जान बच गई. 20 से ज्यादा अपराधियों को पकड़ने के लिए 22 ऑपरेशन चलाए गए. आई ऑफ साइक्लोनर कक्ष बनाकर पहले योजना बनाई जाती है फिर सीक्रेट नाम से ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है.
इस जवान के हौंसले को सलाम
आईजी ने सेवा भाव रखने वाले और ईमानदार पुलिस अधिकारियों और जवानों को इसमें शामिल किया है. आईजी विकास कुमार अब तक की गई इन कार्रवाइयों का श्रेय अपने अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों को देते हैं.
24 घंटे काम करती है टीम
आईजी विकास कुमार कहते हैं उनकी टीम पूरे जोश और उत्साह के साथ अपराधियों को पकड़ती है. इन्हें नयी तकनीक से जोड़ने के लिए बाहर से टीमें बुलाई जाती हैं. जो समय-समय पर ट्रेंड करती हैं. टीम 24 घंटे काम करती हैं.
ऑपरेशन के अजब गजब नाम
जिस ऑपरेशन पर टीम काम करती है उसका नाम कुछ इस तरह से होता है कि किसी को भनक तक नहीं लग पाती. हाल ही में ऑपरेशन मोना चलाया. इसका मतलब है मोस्ट वांटेड इन नारकोटिक्स. इसमें फिल्मी स्टाइल में अपराधी को घर से गिरफ्तार किया गया था. एक ऑपरेशन था लल्लन टॉप.
Tags: Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 17:19 IST