Published On: Mon, Jul 22nd, 2024

बजट 2024 : Modi 3.O का पहला बजट आज, नौकरीपेशा, बिजनेस क्‍लास और मह‍िलाओं को निर्मला सीतारमण से बड़ी उम्‍मीद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्‍ता संभालने के बाद केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट आज पेश करेगी. इस बार सर्विस क्‍लास को उम्‍मीद है क‍ि उन्‍हें इनकम टैक्‍स में सरकार कुछ राहत देगी. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन या 80C का दायरा बढ़ेगा. तो वहीं बिजनेस क्‍लास के लोग सरकार से र‍ियायत के ल‍िए उम्‍मीद भरी निगाह से देख रहे हैं. मह‍िलाओं को भी बड़ी आस है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बजट में क‍िसानों के ल‍िए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. रेलवे नेटवर्क से लेकर एयरपोर्ट और जल पर‍िवहन पर सरकार का फोकस रह सकता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को जब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी, तो उनके नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. इस बजट के साथ ही वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. एक्‍सपर्ट के मुताबिक, आम जनता की आर्थिक समृद्धि के बारे में सरकार कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है. क‍िसानों को लेकर बड़ा फैसला ल‍िया जा सकता है. तो वहीं रिन्‍यूवल एनर्जी के बारे में कुछ नए ऐलान हो सकते हैं.

ज्‍यादातर ऐलान मोदी के बयान के इर्द गिर्द
प्रधानमंत्री पहले ही अगले पांच साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का ऐलान कर चुके हैं. इसल‍िए बजट में ज्‍यादातर ऐलान उसके ईद ग‍िर्द होने वाले हैं. इसी साल महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सरकार महाराष्‍ट्र को लेकर कुछ ऐलान कर सकती है. बिहार और आंध्र प्रदेश के ल‍िए बड़ा पैकेज मिल सकता है. क्‍योंक‍ि दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री इसकी डिमांड कर रहे हैं. बिहार पहले स्‍पेशल स्‍टेटस की मांग कर रहा था, लेकिन सरकार ने बता दिया है क‍ि यह संभव नहीं है.

आर्थिक सर्वे से दिखी तेजी की रफ्तार
बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश क‍िया. इसमें अनुमान जताया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत के बीच रह सकती है. यह दिखाता है कि चालू वित्त वर्ष में भी भारत की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. विशेषज्ञों का अनुमान है क‍ि सरकार राजकोषीय घाटा कम करने की कोश‍िश करेगी. इसके ल‍िए कुछ कटौती भी हो सकती है.

FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 23:33 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>