बच्चों को कॉन्वेंट की जगह सरकारी स्कूल में भेजें: डीएम ने की अपील, कहा- अब कुशल और मेधावी शिक्षकों की हो रही बहाली – Bhagalpur News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल की जगह सरकारी विद्यालयों में पढ़ने के लिए भेजें। अब सभी सरकारी विद्यालयों में जो शिक्षक बहाल होते हैं, वे काफी मेधावी और कुशल होते हैं। वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। ये अपील भागलपुर डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने
.
दरअसल, भागलपुर में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी घर-घर और जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। इसको लेकर आज शनिवार को टाउन हॉल में पंचायती राज जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और कर्मचारीओं के कार्यशाला का आयोजन किया गया।
![जानकारी देते जिला अधिकारी व अन्य](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/28/1000839423_1735383651.jpg)
जानकारी देते जिला अधिकारी व अन्य
जिले को विकसित करने के लिए जन आंदोलन
वर्कशॉप के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने जिलाधिकारी के मौजूदगी में योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर देश में सबसे विकसित जिला बनाना है। इसको लेकर वह जन आंदोलन कर रहे हैं। इसी के तहत आज जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे उनके पंचायत और गांव में चल रहे योजना की जानकारी ले रहे।