Published On: Tue, Jul 16th, 2024

बच्चों के हाथ-पैर बांध आंखें फोड़ी, हत्या कर तालाब में फेंक दिया; पटना में दो नाबालिगों की लाश मामले का खुला राज


ऐप पर पढ़ें

बिहार राजधानी पटना में दो मासूमों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। पहले उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद कातिलों ने हाथ-पैर बांधकर पांचवी कक्षा के छात्र प्रत्यूष कुमार (11)और चौथी के छात्र विवेक कुमार (10) को रस्सी से बांध दिया। फिर उनकी आंखें फोड़ डाली। दोनों की सांस बंद होने के बाद बेऊर थानांतर्गत 70 फीट के समीप स्नेह होम्स ग्रीन सिटी के कैंपस में स्थित एक तालाब में शवों को फेंक दिया गया। दोनों बच्चे गर्दनीबाग सरिस्ताबाद देवी स्थान के समीप रहते हैं। वे रविवार की सुबह दो बजे से ही लापता थे। सोमवार को उनकी लाश तालाब से बरामद की गई थी।

दूसरी ओर सोमवार की सुबह सात बजे लापता बच्चों की लाश मिलने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साये लोगों ने न्यू बाइपास पर अनीसाबाद-जीरो माइल को जाम कर आगजनी की। कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड को भी पकड़कर उसकी पिटाई की गई। बाद में पुलिस गार्ड को पूछताछ के लिये अपने साथ ले गई। इधर, घटना की खबर मिलते ही मौके पर सिटी एसपी पूर्वी और पश्चिमी के अलावा कई थानों की पुलिस की तैनाती कर दी गई। अफसरों के लाख समझाने के बाद भी लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे।

पटना के कुत्तों से बच के; 1 साल में 46 हजार बने शिकार, नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान

उन्होंने जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ने व कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट को सील करने की मांग की। दोपहर एक बजे तक लोग सड़क पर बवाल काटते रहे। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने व आश्वासन देने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया। बच्चों के लापता होने और हत्या को लेकर गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया गया है

बताते चलें कि पटना से गर्दनीबाग के बच्चों की बेऊर इलाके में लाश मिलने केबाद भारी हंगामा हुआ था। लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। सोमवार को पटना पुलिस की ओर से कहा गया कि यह हत्या नहीं बल्कि डूबक मरने का मामला है। लेकिन परिजन शुरू से ही दोनों बच्चों की हत्या का आरोप लगा रहे थे। हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>