बच्चों के विवाद में घर में घुसकर की मारपीट: समस्तीपुर में शादी समारोह के दौरान हुई कहासुनी, मां और बेटी हुईं घायल – Samastipur News

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में शादी समारोह के दौरान एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एकडारा वार्ड-13 में दो बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला कर दिया।
.
इस हमले में पशुपति पासवान की पत्नी द्रोपदी देवी और उनकी बेटी विनीता कुमारी घायल हो गईं। विभूतिपुर सीएचसी में डॉ. सरफराज आलम के अनुसार द्रोपदी देवी के सिर में गंभीर चोट आई है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि गुरुवार की रात शादी समारोह में बच्चों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग उनके घर में घुस आए। हमलावरों ने ईंट-पत्थर से हमला किया और घर में तोड़फोड़ की।

घर में घुसकर की थी मारपीट।
पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार
112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को भेजा गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। आवेदन की जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।