बच्ची को टारगेट कर बगल में बैठा था अजगर, पास में चापाकल चला रहा था युवक, तभी…

गया के डुमरिया ब्लॉक में 7 फीट लंबे कोबरा सांप देख मची दहशत. वन विभाग की टीम नहीं आई तो ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
गया. बिहार में गया जिला के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के चहरा पहरा गांव में एक 7 फीट के अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने अजगर मिलने की सूचना वन विभाग की अधिकारियों को दी, लेकिन कई घंटे बाद भी वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो अंत में ग्रामीणों ने खुद हिम्मत दिखाई और उसे पकड़ लिया. गांव वालों ने आपस में विमर्श किया और इसके बाद इसे वन क्षेत्र में जाकर छोड़ दिया.
ग्रामीण सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने खुद हिम्मत दिखाकर कड़ी मशक्कत से अजगर को पकड़ा था और विशाल अजगर सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. इस दौरान विशाल अजगर सांप को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने विशाल अजगर सांप का विडियो मोबाइल के कैमरों में कैद किया.
ग्रामीणों ने बताया कि मोटर चलाने के क्रम में देखा कि लड़की घास काट रही थी और उसी के पास बैठा था. जब देखे तो उसको बचाये. पकड़ने के समय अजगर भागने लगा, लेकिन डंडा लेकर उसे काबू में किया. इधर कई घंटे बाद भी वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों को घटनास्थल तो नहीं पहुंचने से ग्रामीण में काफी आक्रोश दिखाई दिया.
बता दें कि मानसून के सीजन में सांपों का बिलों से बाहर निकलने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में हाल में किशनगंज और सुपौल में भी बड़ी संख्या में कोबरा सांपों का रेस्क्यू किया गया है. लेकिन इस सीजन को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए और घरों की साफ-सफाई करते रहना चाहिए और सामान हटा-हटाकर चेक करते रहना चाहिये.
Tags: Bihar News, Gaya news, Gaya news today, Python Viral Video
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 11:22 IST