Published On: Mon, Aug 5th, 2024

बंगाल के मंत्री अखिल गिरी का इस्तीफा: बोले- माफी नहीं मांगूगा, सब लोगों के लिए किया; महिला ऑफिसर से कहा था- डंडे से पीटूंगा


कोलकाता32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीडियो में मंत्री अखिल गिरी बंगाली भाषा में महिला अधिकारी को मारपीट की धमकी देते नजर आ रहे हैं। - Dainik Bhaskar

वीडियो में मंत्री अखिल गिरी बंगाली भाषा में महिला अधिकारी को मारपीट की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरी ने सोमवार (5 अगस्त) को पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन महिला अधिकारी से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी अधिकारी से माफी नहीं मांगूगा, सीएम से माफी मांग सकता हूं।

पूर्व जेल मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक महिला अधिकारी को धमकाते दिख रहे हैं। इसके बाद बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी TMC ने गिरी से इस्तीफा देने और महिला अधिकारी से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था।

बोले- लोगों का दुख देखकर गुस्सा आ गया था

इस्तीफा देने के बाद गिरी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि लोगों का दुख और वन विभाग का अत्याचार देखकर मुझे गुस्सा आ गया था। मैं एक शब्द विशेष का प्रयोग करने के लिए माफी चाहता हूं, इसके अलावा जो कुछ भी मैंने कहा उसके लिए नहीं। जो कुछ भी मैंने किया वो लोगों के लिए किया था।

गिरी ने आगे बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में सीएम को विस्तार से लिखा है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने वन विभाग पर सवाल भी उठाए थे। उन्होंने कहा था- वन विभाग केवल उन गरीब लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जिन्होंने छोटी-छोटी दुकानें खोल रखी हैं। वन विभाग गरीब लोगों को परेशान कर रहा है।

3 अगस्त को बंगाल भाजपा ने वायरल वीडियो शेयर किया

बंगाल भाजपा ने 3 अगस्त को अखिल गिरी का महिला अधिकारी से बदसलूकी का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में अखिल गिरी महिला अधिकारी मनीषा साहू पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। वे बंगाली में कह रहे हैं, ‘तुम एक सरकारी कर्मचारी हो। मेरे सामने सिर झुकाकर बात करो। तुम देखना एक हफ्ते में तुम्हारे साथ क्या होता है।’

अखिल गिरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘अपना तरीका सुधारो, नहीं तो डंडे से पीटूंगा। अगर तुमने दोबारा इस मामले में अपनी नाक डाली तो वापस नहीं जा पाओगी। ये गुंडे तुम्हें रात में घर नहीं जाने देंगे।’

TMC ने कहा था- इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं

मामला सामने आने पर TMC के प्रवक्ता डॉ. शांतनु सेन ने पार्टी का पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था, ‘कल हमारे मंत्री ने एक महिला वन अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया, और हमने तुरंत स्पष्ट किया कि हम इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं… हमारे वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने भी अधिकारी से बात की है। आज पार्टी के निर्देश पर हमारे प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने अखिल गिरी से टेलीफोन पर बात की है और उन्हें अधिकारी से माफी मांगने और पार्टी को अपना इस्तीफा भेजने का निर्देश दिया है।’

BJP ने X पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें मंत्री के साथ कई समर्थक भी नजर आ रहे हैं।

BJP ने X पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें मंत्री के साथ कई समर्थक भी नजर आ रहे हैं।

अतिक्रमण हटवाने गई थीं महिला फॉरेस्ट ऑफिसर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल गिरी का वह वीडियो पूर्व मेदिनीपुर जिले के ताजपुर समुद्र तट के पास का है। यहां डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर मनीषा साहू अपनी टीम के साथ वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटवाने गई थीं। इसी दौरान वहां मंत्री पहुंचे और महिला अधिकारी से बहस की।

ये वीडियो कब का है, ये अभी पता नहीं चल पाया है। दैनिक भास्कर वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस मामले में फॉरेस्ट ऑफिसर मनीषा ने भी अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। भाजपा नेताओं ने मंत्री के व्यवहार को लेकर बंगाल में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।

भाजपा बोली- ममता मंत्री को जेल में डालने की हिम्मत करेगी?
भाजपा की बंगाल यूनिट ने X पर लिखा, ‘क्या ममता बनर्जी इस मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर निकालकर सलाखों के पीछे डालने की हिम्मत करेंगी? क्या ममता बनर्जी मंत्री गिरी के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज करेंगी।

भाजपा नेता कौस्तव बागची ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मंत्री अखिल गिरी को निष्कासित करने की मांग भी की थी। बागची ने कहा था- गिरि पहले भी विवादित बातें कह चुके हैं। उन्होंने इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर महिला विरोधी और अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी ने दुनिया भर में विवाद खड़ा कर दिया था। आखिर में उन्होंने माफी मांगी थी। ऐसा लगता है कि उन्होंने इससे कोई भी सबक नहीं सीखा है।

यह खबर भी पढ़ें…

बंगाल में महिला से मारपीट का वीडियो: 4 लोगों ने हाथ-पैर पकड़े, 2 ने डंडों से मारा

पश्चिम बंगाल में एक महीने पहले महिला की बेरहमी से पिटाई का एक और वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में चार आदमी एक महिला को हाथों और पैरों से पकड़े हुए दिख रहे हैं, जबकि दो आदमी महिला को दो डंडों से मारते नजर आते हैं। इस दौरान महिला चीखती है, लेकिन आरोपी उसे मारना बंद नहीं करते। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>