Published On: Mon, May 26th, 2025

बंगाल की खाड़ी में हलचल, बिहार-UP में धूप संग बारिश, 3 राज्यों में रेड अलर्ट


Today Weather Report: दिल्ली सहित देश के मौसम का मूड बदला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार की रात आंधी तूफान और भारी बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिला है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से बारिश की संभावना हुई है. देश के लगभग प्रत्येक हिस्सों उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम के राज्यों में बारिश हो रही है. हालांकि, राजस्थान में धूल भरी आंधी और भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. राजस्थान के फलौदी में रविवार को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में हाल में हुई बारिश की वजह से अधिकतम तापमान गिरकर रिकॉर्ड 30 डिग्री के करीब पहुंच चुका है.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बने अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौसम को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, अरब सागर से ओडिशा के बीच एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एक लाइन बन रहा है. इनकी वजह और घिरे राज्यों में अभी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि केरल, तटीय कर्नाटक और तामिलनाडु में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात राज्य और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है. राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

कैसा रहेगा मौसम

रविवार की सुबह दिल्ली और एनसीआर में भयंकर तूफान के बाद तीन घंटे तक भारी बारिश हुई. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि प्री-मानसून सीजन के दौरान इस तरह के तूफान आना आम बात है. दिल्ली में तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों, एक पश्चिमी विक्षोभ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ने मौसम बिगड़ने की संभावना बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में 28 मई तक गरज तड़प के साथ बारिश की संभावना है.

देश के अन्य हिस्सों में मौसम का हाल-

दक्षिण भारत

केरल, तटीय कर्नाटक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में आंधी, बिजली के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. इन हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 28-30 मई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.

पश्चिम भारत

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आंधी-तूफान का अलर्ट है. गुजरात में 50 से 60 अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. 30 मई तक पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

पूर्वी भारत

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और बिहार के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 31 मई तक बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>