फ्री में यात्रा करने को मजबूर हुए लोग, पैसे देने पर भी नहीं मिला टिकट, रेलवे को हुआ भयंकर नुकसान
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
भारत में ज्यादातर लोग यात्रा के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. हर रोज लाखों लोग ट्रेन के माध्यम से एक से दूसरे जगह जाते हैं. रेलवे यात्रियों से टिकट के बदले वसूले पैसों से ही अपना डेवलपमेंट करती है. अगर कोई बिना टिकट के यात्रा करता पकड़ा जाता है तो उसके लिए जुर्माना तय किया गया है. लेकिन गुरुवार को रतनगढ़ जाने वाले सैंकड़ों यात्रियों ने बिना टिकट ही यात्रा की.
हैरानी की बात ये है कि बिना टिकट यात्रा करते इन यात्रियों से रेलवे के किसी कर्मचारी ने फाइन भी नहीं लिया. उलटा खुद रेलवे वालों ने ही यात्रियों से बिना टिकट ट्रेन पर चढ़ जाने को कहा. एक दिन में सैंकड़ों यात्रियों द्वारा बिना टिकट के यात्रा करने की वजह से रेलवे को हजारो का नुकसान हुआ. जब मामला सामने आया तो जांच में सारा कारण सामने आ गया.
बंद था टिकट काउंटर
जानकारी के मुताबिक़, रेलवे स्टेशन पर लोग रतनगढ़ जाने के लिए टिकट लेने काउंटर पर आए थे. लेकिन टिकट काउंटर बंद था. पता चला कि जिस कर्मचारी की ड्यूटी टिकट काउंटर पर थी, वो मेडिकल इमरजेंसी के कारण आ नहीं पाया था. ट्रेन तय समय से खुलने वाली थी. ऐसे में सभी यात्रियों से बिना टिकट ही यात्रा करने को कह दिया गया.
हुआ हजारों का नुकसान
सरदारशहर से रतनगढ़ जाने के लिए हर दिन कई यात्री स्टेशन आते हैं. एक यात्री से पंद्रह रुपए टिकट के वसूले जाते हैं. ऐसे में रेलवे को पांच हजार की बुकिंग कर दिन आती है. लेकिन टिकट काउंटर बंद होने की वजह से सभी बिना टिकट के यात्रा कर गए. ऐसे में रेलवे को एक दिन में पांच हजार का नुकसान हो गया. रेलवे के नियम के अनुसार, अगर कोई यात्री बिना टिकट के ट्रेन में पकड़ा जाता है तो उससे फाइन लिया जाता है. लेकिन यहां तो टिकट लेने के लिए लोग तैयार थे लेकिन रेलवे की लापरवाही की वजह से उन्हें बेटिकट यात्रा करना पड़ा.
Tags: Ajab Gajab, Indian Railway news, Indian Railways, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 13:48 IST