फ्रांस में ओलिंपिक से पहले ट्रेन नेटवर्क पर हमला: कई जगह आगजनी, ट्रेनें रद्द, 8 लाख पैसेंजर्स प्रभावित, लोगों को स्टेशन न जाने की सलाह
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
फ्रांस में पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ है। कई रेलवे लाइनों पर आगजनी की खबर सामने आई है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं।
यूरोस्टार कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ का रूट भी डायवर्ट किया है। फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें इमरजेंसी न होने पर स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है।
SNCF ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपने सैकड़ों कर्मियों को सिस्टम सुधारने के काम पर लगा दिया है।
हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं…