फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव हत्याकांड, एसपी को ज्ञापन: वारदात के बाद से 5 आरोपी फरार, छात्र राजद ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग – Purnia News

पूर्णिया में बीते 27 दिसंबर की रात फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की हत्या हुई थी। पड़ोस में रहने वाले बदमाश निशु यादव समेत 6 लोगों पर पत्रकार के मर्डर का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी निशु यादव के चाचा प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
.
हालांकि फोटो जर्नलिस्ट की हत्या के 5 दिन गुजरने के बाद भी 5 आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र राजद का प्रतिनिधि मंडल पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा से मिला। एसपी को आवेदन सौंप जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

छात्र राजद का प्रतिनिधि मंडल एसपी कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात करने पहुंचा।
वारदात वाले दिन से फरार हैं आरोपी
छात्र राजद के प्रतिनिधि मंडल में पूर्णिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पीयूष पुजारा, उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी आदर्श झा, प्रधान महासचिव चाहत यादव, सचिव चाहत तिवारी आदर्श झा, चाहत यादव और चाहत तिवारी शामिल रहे।
एसपी से मुलाकात के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कहा कि बीते 27 दिसंबर की रात फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की घर बुलाकर हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले बदमाश निशु यादव समेत 6 लोगों पर पत्रकार के मर्डर का आरोप है। जिसने हत्या की उसके ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी और उसके परिवार में शामिल 5 लोग वारदात की रात से फरार हैं। गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।
उनकी गिरफ्तारी न होने से पूरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसे में मांग है कि फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की हत्या के सभी 5 आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। एसपी कार्तिकेय शर्मा से हुई मुलाकात में बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है।