फोटोग्राफर्स को देखकर कपिल शर्मा की बेटी ने कह दिया कुछ ऐसा सुनकर कॉमेडियन भी हैरान, कहा- पापा आपने बोला था कि फोटो…
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
कपिल शर्मा के 2 बच्चे हैं एक बेटी अनायरा और बेटा त्रिशान शर्मा। अब बीती रात कपिल पत्नी गिन्नी और दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट में नजर आए। शर्मा परिवार को कैप्चर करने के लिए कई फोटोग्राफर्स वहां मौजूद थे। हालांकि लगता है कि कपिल की बेटी को फोटोग्राफर्स का वहां मौजूद रहना पसंद नहीं आया। वह कपिल से उनको लेकर अपना गुस्सा जाहिर करती हैं। लेकिन जो वह बोलती हैं उसकी उम्मीद तो कपिल ने भी नहीं की होगी।
बेटी ने क्या कहा
वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही सभी गाड़ी से उतरते हैं तो अनायरा पापा से शिकायत करती हैं कि पापा आपने तो बोला था फोटोज नहीं क्लिक करेंगे। अनायरा की बात सुनकर कपिल, गिन्नी और बाकी सभी फोटोग्राफर्स भी हंसने लगते हैं। इसके बाद गिन्नी, अनायरा को सभी को गुडबाय बोलने को कहती हैं। लेकिन वह नहीं करतीं।
द ग्रेड इंडियन कपिल शो
कपिल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में कॉमेडियन ने अपने शो द ग्रेड इंडियन कपिल शो के पहले सीजन की शूटिंग खत्म की है। यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था। पहले शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसमें कई एक्टर्स, क्रिकेटर्स और हॉलीवुड सिंगर एड शीरन भी आए थे। पहले सीजन की शूटिंग भले ही खत्म हो गई है, लेकिन इसके कई एपिसोड अभी स्ट्रीम होने बाकी हैं।
जल्द आएगा दूसरा सीजन
कीकू शारदा ने इस पर कहा था, ‘हमने 13 एपिसोड की शूटिंग कर ली है और जल्द ही दूसरा सीजन आएगा। यह पहले से डिसाइड था कि ऐसा होगा। हमने दूसरे सीजन की प्लानिंग भी कर ली है और वो भी जल्द आएगा। इसमें ज्यादा गैप नहीं होगा।’