Published On: Sat, Jan 4th, 2025

फेक ID बनाकर 700 महिलाओं से एक्सटॉर्शन: बातों में फंसाया, बंबल-स्नैपचैट पर प्राइवेट तस्वीरें मांगी, वायरल करने की धमकी दी; दिल्ली से गिरफ्तार


नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली के रहने वाले तुषार के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में बैचलर्स की डिग्री है। पिछले तीन सालों से वह नोएडा की एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। - Dainik Bhaskar

दिल्ली के रहने वाले तुषार के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में बैचलर्स की डिग्री है। पिछले तीन सालों से वह नोएडा की एक निजी कंपनी में काम कर रहा था।

दिल्ली में 700 महिलाओं से ऑनलाइन एक्टॉर्शन का मामला सामने आया है। डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं को फंसाकर उनकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसका नाम तुषार सिंह बिष्ट है और वह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले 23 साल के तुषार ने बंबल, वॉट्सऐप और स्नैपचेट पर वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर फीड करके फर्जी प्रोफाइल बनाई। उसने खुद को अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल बताया। प्रोफाइल बनाने के लिए ब्राजील के एक मॉडल की तस्वीरें लगाईं।

इसके बाद उसने बंबल पर 500 और वॉट्सऐप-स्नैपचेट पर करीब 200 महिलाओं से बातें करके दोस्ती की। जैसे ही महिलाओं को तुषार पर भरोसा हुआ, उसने महिलाओं से प्राइवेट फोटोज मांगी। जब महिलाओं ने उसे मिलने बुलाया तो उसने तस्वीरों को वायरल करने और डार्क वेब पर बेचने की धमकी दी।

DU की स्टूडेंट ने आरोपी तुषार के खिलाफ 13 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

DU की स्टूडेंट ने आरोपी तुषार के खिलाफ 13 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

DU स्टूडेंट ने साइबर पुलिस में शिकायत की, तब पर्दाफाश हुआ

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज की सेकेंड ईयर स्टूडेंट का जनवरी 2024 में तुषार से बंबल पर मैच हुआ था। तुषार ने धीरे-धीरे स्टूडेंट से दोस्ती की। फिर दोनों ने एक-दूसरे से प्राइवेट तस्वीरें शेयर कीं।

स्टूडेंट ने तुषार को अमेरिकी मॉडल समझा था। उसने मैसेज करके तुषार को मिलने बुलाया। तुषार मिलने से कतरा रहा था। तुषार ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी और पैसे मांगे।

शुरूआत में स्टूडेंट ने कुछ पैसे दिए। तुषार तब भी नहीं माना। उसने और पैसे मांगे। तंग आकर स्टूडेंट ने 13 दिसंबर 2024 को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत की।

शिकायत दर्ज होने के 20 दिन में गिरफ्तार हुआ आरोपी

13 दिसंबर को वेस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन ने ACP अरविंद यादव की देखरेख में एक टीम बनाई। साइबर एक्सपर्ट्स ने टीम को तुषार की एक्टीविटी पर नजर रखा और शकरपुर में छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें आपत्तिजनक डेटा था। एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर की जानकारियां और अलग-अलग बैंकों के 13 क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए गए।

पुलिस ने तुषार के फोन से दिल्ली की 60 महिलाओं के साथ की गई चैट रिकॉर्ड भी बरामद किए। जांच से पता चला है कि शिकायतकर्ता के अलावा, कम से कम चार अन्य महिलाओं से भी तुषार ने इसी तरह जबरन वसूली की थी।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>